Saturday, December 29, 2018
Home > Chhattisgarh > 1 लाख 20 हजार का साथ होने का दावा भरने वालों की बैठक में पहुंचे सिर्फ 22 लोग !

1 लाख 20 हजार का साथ होने का दावा भरने वालों की बैठक में पहुंचे सिर्फ 22 लोग !

रायपुर। अब इसे हवा-हवाई दावा कहें या धरातल पर संगठन की वास्तविक स्थिति, लेकिन विगत 1 माह से सोशल मीडिया और मीडिया के सामने बड़े बड़े दावे ठोकने वाले सहायक शिक्षक कल्याण संघ की बैठक में केवल और केवल 22 शिक्षाकर्मी पहुंचे थे । सहायक शिक्षक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बनाफर ने कई बार मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति भेज कर यह दावा किया था कि प्रदेश के 69 प्रतिशत शिक्षाकर्मियों का उन्हें साथ है और वर्ग 3 में आने वाले सभी शिक्षाकर्मियों के एकमात्र नेता हैं इसके चलते मीडिया भी इस बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रही थी पूर्व में दो बार टल चुकी बैठक 22 मई यानी आज मंगलवार को रखी गई थी लेकिन 22 मई को पहुंचे केवल 22 लोगों को देखकर मीडिया हाउस के पत्रकार उनसे बिना बात किए ही लौट गए । दरअसल शिक्षाकर्मियों की तादाद प्रदेश में इतनी अधिक है कि स्कूल स्तरीय बैठक में भी इतने लोग जुट जाते है ऐसे में प्रांत स्तरीय बैठक का आयोजन करना और विगत 2 माह से बड़े बड़े दावे करने वाले संगठन की जमीनी हकीकत देखकर सभी चौक गए और अधिकांश मीडिया हाउस ने इसे खबरों में भी स्थान देना उचित नहीं समझा । आज की बैठक में प्रांताध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बनाफर के अतिरिक्त अखिलेश शर्मा, जे पी त्रिपाठी समेत गिनती के ही शिक्षाकर्मी पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *