Sunday, March 11, 2018
Home > Chhattisgarh > कुरुद मे आज ब्राम्हण समाज की बैठक का आयोजन, परशु राम जयंती मनाने का निर्णय

कुरुद मे आज ब्राम्हण समाज की बैठक का आयोजन, परशु राम जयंती मनाने का निर्णय

कुरूद। आज ब्राम्हण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्ला निवास में सम्पन्न हुई। जिसमें धमतरी, नगरी, मगरलोड, कुरुद के अध्यक्षो के अलावा उच्च स्तरीय समिति के सदस्य जिला स्तर के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में भगवान परशु राम जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर शुक्ला एवं जिला संयोजक जानकी प्रसाद शर्मा द्वारा समाजिक संगठन को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से महिला मंच की जिलाध्यक्ष खेमलता शर्मा, धमतरी तहसील अध्यक्ष पवित्रा दीवान तथा युवामंच के तहसील अध्यक्ष के रूप में रोशन तिवारी नगरी, जितेंद्र पांडे मगरलोड तथा महिम शुक्ला को कुरुद तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

आज के इस बैठक में 18 अप्रैल को नगरी में भगवान परशुराम जयंती जिलास्तर पर उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाएगा। वही 18 अप्रैल को ही चारो तहसील में जयंती अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में आदर्श विवाह जिला एवं तहसील कार्यकारिणी का विस्तार तथा चुनाव संबंधी चर्चा भी की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय गणमान्यों का आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष कमलेश शर्मा द्वारा किया गया।

इस बैठक में मुख्य रुप से भूपेंद्र मिश्रा, एव्ही मारुति, कमलेश तिवारी, एसपी शर्मा, विजयशंकर शुक्ला, रूपेश शर्मा, रामदत्त शुक्ला, ईश्वर पांडे, रामकृष्ण शर्मा, जीवनन्दन पांडे, सूरज तिवारी, चन्द्रशेखर दुबे, लक्ष्मीकांता दिवेदी, आशीष शर्मा, जगदीश्वर शर्मा, जितेंद्र पांडे, बसंत तिवारी, श्याम तिवारी, राजेन्द्र श्रोती, नितिन पांडे, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र ओअण्डे, विक्रांत शर्मा, विनोद पांडे, युवराज शर्मा, पीयूष पांडे, सुरूप तिवारी, निशांत शर्मा समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *