Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > जाने आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज

जाने आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज

रायपुर। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

हवा में 77-94 प्रतिशत नमी होने की संभावना बताई गई है। छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा से चलने और इसकी गति 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा संभावित है।

राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार विगत 5 दिनों में 31 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य की तुलना में कम है। जून माह से अब तक 500.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो इस अवधि की सामान्य वर्षा की तुलना में कम बताई गई है। विगत पांच दिनों में हवा की औसत गति 6.4 किलोमीटर प्रति घंटा और वाष्पीकरण दर 3.4 मिलीमीटर प्रतिदिन थी।

अभी कहां, क्या है हाल-

कांकेर में धूप खिली है।रायगढ़ में मौसम साफ है और धूप निकली है।

बिलासपुर में भी मौसम साफ है, बारिश का इंतजार।

बीजापुर में धूप निकली हुई है।

जगदलपुर में मौसम साफ है।

बेमेतरा में मौसम साफ है, धूप निकली है।

अम्बिकापुर में मौसम साफ है।

जशपुर में हल्की धूप छायी हुई है।

कवर्धा में हल्की बदली के साथ धूप निकली हुई है, उमस से लोग परेशान हैं।

बीजापुर में अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हुई, मौसम में आया बदलाव।

राजनांदगांव में धूप निकली हुई है।

दुर्ग में धूप निकली है।

बलरामपुर में मौसम साफ है ।

सूरजपुर में मौसम साफ है।

कोरबा में मौसम साफ है। धूप निकली हुई है।

बालोद में तेज धूप छायी हुई है।

साभार- EENADU

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *