Sunday, October 28, 2018
Home > District > Bastar > नारायणपुर में चुनाव आयोग की टीम ने पकड़ा लाखों के जेवरात और 16 लाख का मोबाइल जब्त

नारायणपुर में चुनाव आयोग की टीम ने पकड़ा लाखों के जेवरात और 16 लाख का मोबाइल जब्त

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की टीम पूरी तरह से मुस्तौद है। बस्तर में पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने नारायणपुर में दो लोगों से करीब 11 लाख की सोना-चांदी और एक व्यक्ति से 16 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल फोन बरामद किए है। बेनूर थाना की ओर से कोण्डागांव आ रहे चंपालाल सोनी निवासी कोण्डागांव के बैग से आठ तोला (80 ग्राम) सोना और 18 किलो चांदी मिली।

सोने की कीमत दो लाख 58 हजार 400 रुपए और चांदी की सात लाख सात हजार 793 रुपए आंकी गई है। इसी प्रकार कोंडागांव के ही मोहन लाल सोनी से सात किलो 586 ग्राम चांदी मिली है। इसकी अनुमानित कीमत दो लाख 98 हजार 129 रुपये है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इधर मंगलवार की देर शाम बेनूर थाना क्षेत्र में पूनम पिता शांतिलाल जैन निवासी राजनांदगांव से जांच के दौरान 37 पैकेटों में 400 से ज्यादा मोबाइल फोन और एसेसरी (सहायक उपकरण) बरामद किए गए। इसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए से अधिक है। पूनम नारायणपुर जा रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *