Thursday, December 27, 2018
Home > District > Bilaspur > कांग्रेस की तीसरी लिस्ट वायरल, फर्जी की खबर लगते ही कांग्रेस नेताओं के चेहरे से हंसी गायब, तो उदास चेहरे पर दिखा सुकून

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट वायरल, फर्जी की खबर लगते ही कांग्रेस नेताओं के चेहरे से हंसी गायब, तो उदास चेहरे पर दिखा सुकून

बिलासपुर। कांग्रेस ने विधानसभा उम्मीदवारों की दो सूची जारी हो चुकी है। मंगलवार को कांग्रेस की फर्जी सूची से छत्तीसगढ़ में खूब राजनीतिक रंग देखने को मिले। दूसरे चरण के 72 प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के लिए कल दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय समिति की बैठक हुई। सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति तो नहीं बनी लेकिन कई सीटों पर गरमा गरमी रही। इधर सोशल मीडिया पर एक फर्जी लिस्ट वायरल हो गई। इस लिस्ट के वायरल होते ही कोई खुशी के मारे रोने लगा, तो किसी के चेहरे पर उदासी छा गई।

खुशी से रो पड़े कांग्रेस नेता…

मंगलवार शाम अचानक सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी की तीसरी सूची वायरल हो गई। इसके वायरल होते ही जिसे देखकर कई उम्मीदवार तो खुशी के मारे रो पड़े, वहीं कुछ टिकट कटने के चलते कांग्रेस नेता गम में डूब गए। लेकिन जैसे ही ये पता चला कि लिस्ट अभी जारी ही नहीं हुई है, तो माहौल उल्टा हो गया। जो पहले हंस रहे थे उनके चेहरे की हंसी गायब थी और जो उदास थे उनके चेहरे पर सुकून देखने को मिला।

समर्थक मनाने लगे जश्न

सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर एक फर्जी सूची व्हाट्सअप में तेजी से चारों फैलने लगी। जिसके बाद बिलासपुर के मरवाही विधानसभा में भी इस फर्जी मैसेज का साइड इफेक्ट देखने को मिला। जहां हर्रोटोला गांव के पूर्व सरपंच गुलाब राज के घर भी धीरे-धीरे समर्थकों का तांता लगने लगा और समर्थक कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे साथ ही कार्यकर्ताओं ने गुलाबराज को कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने की खुशी में मिठाई खिलाकर बधाई दी।

बदल गया माहौल

कुछ लोगों ने फोन से तो कुछ लोगों ने फेसबुक पर भी बधाई दी। दूसरी तरफ जो मरवाही विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए दावेदारी कर रहे थे, उनके चेहरे पर मायूसी थी। जैसे ही कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जानकारी दी गई कि विधानसभा चुनाव के लिये टिकट दिये जाने की घोषणा अभी नहीं होगी तो नजारा एकदम उल्टा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *