Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > धमतरी जिला अध्यक्ष लेखराम साहू ने अपने पद से दिया इस्तीफा.. ये है वजह..

धमतरी जिला अध्यक्ष लेखराम साहू ने अपने पद से दिया इस्तीफा.. ये है वजह..

धमतरी। टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के इस्तीफा का सिलसिला बरकरार है। बेमेतरा, बालोद के बाद अब धमतरी के जिलाध्यक्ष लेखराम साहू ने भी अपने जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछली बार लेखराम साहू कुरूद से चुनाव हार गए थे। उन्हें अजय चंद्राकर ने हराया था।

– आपको बता दें कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव में सरोज पांडेय के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पर्याप्त संख्या बल नहीं होने की वजह से लेखराम साहू राज्य सभा का चुनाव नहीं जीत से।

– साल 2008 लेखराम साहू ने कुरूद से चुनाव में अजय चंद्राकर को करीब 6 हजार वोटों से हराया था, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में अजय चंद्राकर ने लेखराम को करीब 27 हजार से ज्यादा वोटो से पराजित कर दिया। इस बार फिर से लेखराम साहू कुरूद से अपनी दावेदारी जता रहे हैं। अपने इस्तीफे में भी लेखराम ने लिखा है कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं, पार्टी के निर्देश के अनुसार वो जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

– गौरतलब है कि कांग्रेस ने तय किया है कि जो भी पार्टी पदाधिकारी चुनाव लड़ने के इच्छुक है, उन्हें जिला और ब्लाक स्तर पर लिये पदों को छोड़ना होगा। इससे पहले बालोद, बेमेतरा और रायपुर शहर के जिलाध्यक्ष विकास उपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *