Thursday, December 13, 2018
Home > Chhattisgarh > Breaking: सेक्स सीडी मालमे में भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया और मेयर देवेंद्र यादव से CBI कर सकती है पूछताछ…

Breaking: सेक्स सीडी मालमे में भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया और मेयर देवेंद्र यादव से CBI कर सकती है पूछताछ…

रायपुर। सेक्स सीडी मामले में कथित तौर से जुड़े कारोबारी रिंकू खनूजा के खुदकुशी करने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। न सिर्फ राजनीति ब्लकि इससे जुड़े सभी लोगों में बैचेनी मच गई है। वहीं दूसरी तरफ इस अश्लील सीडी मामले में सीबीआई आज एक बार फिर भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया से पूछताछ कर सकती है। बताते दें है कारोबारी विजय भाटिया पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के करीबी माने जाते है। इसी के साथ इस मामले में भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव से भी पूछताछ की जा सकती है। कारोबारी रिंकू खनूजा के खुदकुशी के बाद सीबीआई भी सकते में आ गई है। और अब उनके लिए चुनौती बढ़ गई है। सही परिणाम और आरोपी तक जल्द पहुंचने में सीबीआई ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि कारोबारी रिंकू खनूजा की मां ने अपने बेटे की मौत पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।    

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाने वाले अश्लील सीडी मामले में सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों कारोबारी विजय भाटिया के भिलाई स्थित आवास पहुंची थी। लेकिन विजय भाटिया काफी समय तक फरार बताए गए थे। दरअसल सीबीआई को विजय का बयान दर्ज करना है, लेकिन वे पुलिस ट्रांजिट मेस में बने सीबीआई कैंप नहीं पहुंच रहे थे। भाटिया के साथ ही रायपुर के दो होटल कारोबारी भी सीबीआई के बार-बार नोटिस के बाद भी नहीं पहुंचे, जिनकी तलाश में भी छापे मारे जा रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजय भाटिया पर विनोद वर्मा के साथ पंडरी थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। भाटिया की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, इसके बाद सीबीआई ने उनकी तलाश में छापा मारना शुरू कर दिया था। भाटिया घर पर नहीं मिले। छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी रिछपाल सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं। सीबीआई के आला अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में विनोद वर्मा के आवास से मिले सीसीटीवी फुटेज में विजय भाटिया को एक कार्टून में कुछ लेकर निकलते देखा गया था। जिस दिन विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई, उस दिन भाटिया के मोबाइल की लोकेशन भी विनोद वर्मा के घर के आसपास पाई गई है। ऐसे में सीबीआई को आशंका है कि बांटने के लिए जो एक हजार सीडी लाई गई, उसे लेकर विजय भाटिया आए थे। सीबीआइ सूत्रों की मानें तो इसमें से 500 सीडी विजय भाटिया के घर से बरामद की गई, बाकी सीडी कांग्रेस के एक युवा नेता को दे दी गई। इसी सिलसिले में भिलाई के महापौर देवेंद्र यादव से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *