Sunday, March 11, 2018
Home > Chhattisgarh > RERA के सदस्य बने- रिटायर्ड IAS एन.के. असवाल और IFS राजीव टमटा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

RERA के सदस्य बने- रिटायर्ड IAS एन.के. असवाल और IFS राजीव टमटा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रियल इस्टेट रेग्यूल्येटरी प्राधिकरण (रेरा) के गठन के बाद पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ को कमान सौंपी थी। विवेक ढांढ के रेरा के चेयरमैन बनने के बाद सलेक्शन कमेटी सदस्यों की तेजी से तलाश में थी। वहीं शुक्रवार को रेरा की सलेक्शन कमेटी द्वारा रिटायर्ड आईएएस एऩ के असवाल और रिटायर्ड आईएफएस राजीव टमटा को सदस्य नियुक्त किया है।

दरअसल मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद विवेक ढांड ने रेरा के चेयरमैन बनाया गया था। विवेक ढांढ ने रिटायर्डमेंट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। विवेक ढांड छत्तीसगढ़ सरकार में चार साल तक चीफ सेक्रेटरी बने रहने के बाद अब उन्हे रेरा के चेयरमैन की अहम जिम्मेदारी मिली है।

आपको बता दें उनकी जगह नए चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह ने चार्ज लिया था। 3 सदस्यीय चयन समिति ने रेरा के अध्यक्ष पद पर विवेक ढांढ के नाम पर मुहर लगाई थी। इधर रेरा के अन्य सदस्यों की नियुक्ति बाकी थी। इसके लिए 5 आईएएस अधिकारियों ने आवेदन दिए हैं, लेकिन चयन समिति ने इन अधिकारियों को अपात्र माना, जिसके कारण फिर से आवेदन मंगाए गए थे। जिसके बाद चयन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *