Wednesday, May 2, 2018
Home > Chhattisgarh > 23 हजार युवाओं ने किया सेना भर्ती के लिए आवेदन, राजनांदगांव में 25 मार्च को होगी भर्ती रैली

23 हजार युवाओं ने किया सेना भर्ती के लिए आवेदन, राजनांदगांव में 25 मार्च को होगी भर्ती रैली

23 thousand youth applied for Army recruitment, Rajnandgaon recruitment rally to be held on March 25

रायपुर। भारतीय सेना में छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 25 मार्च को भर्ती रैली का कार्यक्रम रखा गया है। इस रैली भर्ती के लिए लगभग 23 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।

इस बारे में सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इससे भी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना से जुड़ने और देश की सेवा करने तथा अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने का एक सुनहरा मौका है।

आपको बता दें कि इस रैली में सैनिक (सामान्य ड्यूटी), सैनिक (तकनीकी), सैनिक (नर्सिंग सहायक/व्हेटनरी सहायक), सैनिक (क्लर्क/स्टोर कीपर), सैनिक ट्रेड मैन (10 वीं पास), सैनिक ट्रेड मैन के पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को सेना की वेबसाइट जिसकी लिंक आगे दी हुई है। www.joinindianarmy.nic.in इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण 20फरवरी 2018 तक करा सकता है। इसके बाद वे 21 फरवरी से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे है कि केवल प्रवेश पत्र के साथ आने वाले अभ्यर्थियों को ही रैली में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 0771-2575212 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *