Sunday, June 17, 2018
Home > Chhattisgarh > मध्यप्रदेश में अध्यापकों के संविलियन की घोषणा का छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ ने किया स्वागत, एक बार फिर उठी मांग

मध्यप्रदेश में अध्यापकों के संविलियन की घोषणा का छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ ने किया स्वागत, एक बार फिर उठी मांग

रायपुर| मध्यप्रदेश में अध्यापकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर संविलियन की मांग उठने लगी है| दरअसल आज मध्यप्रदेश के भोपाल में अध्यापकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे| जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने की घोषणा की है| वहीं छत्तीसगढ़ में आज छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई थी जहां पर शिक्षाकर्मी पंचायत नगरी निकाय के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षाकर्मियों को पूर्ण वेतनमान और सेवा शर्तों के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग की है| वहीं संजय शर्मा ने मध्य प्रदेश के अध्यापकों के पक्ष में आए फैसले का स्वागत किया है|

छ ग पंचायत न नि शिक्षक संघ प्रांतीय बैठक आज कचना रोड, सुरेस्वर महादेव मंदिर के पास  दानवीर भामाशाह साहू सामुदायिक भवन रायपुर में आयोजित किया गया था| बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित सभी प्रबंघ कारिणी, प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षो द्वारा संजय शर्मा को पुनः आगामी नवीन कार्यकाल के लिए प्रांताध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया-

– आगामी रणनीति पर चर्चा हुआ

– जेल यात्री व बर्खास्त साथियो की प्रदेश स्तरीय सम्मान  आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया

– सरकार व सत्ता पक्ष से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया

– बैठक में आय ब्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर,, प्रबंघ कारिणी द्वारा अनुमोदन किया गया

– प्रांतीय कार्यकारिणी को भंग किया गया

– प्रांताध्यक्ष ने कहा क शीघ्र नई कार्यकारिणी की घोषणा किया जाएगा, एवं नए कार्यकाल के लिए प्रदेश भर के शिक्षा कर्मियों का आभार ब्यक्त किया गया

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी मनोज सनाढ्य, वाजिद खान, प्रवीण श्रीवास्तव, बसंत चतुर्वेदी, शैलेंद्र पारीक, देवनाथ साहू, आयुष पिल्ले, गुरुदेव राठौर, संजय उपाध्याय,  सुखनंदन साहू, मुकुंद उपाध्याय, हेमेंद्र साहसी, आशीष राम, रविंद्र नाथ तिवारी ,चंद्रकांत ठाकुर और जिलाध्यक्षों में सचिन त्रिपाठी, मनोज वर्मा, संजय गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, गिरजाशंकर शुक्ला, स्वदेश शुक्ला, ऋषिदेव सिंह, राजेश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, मनोज चौबे,  बलराज सिंह,ओमप्रकाश सोनकला, डॉक्टर भूषण चंद्राकर, आरिफ मेमन, संतोष देवांगन, रमेश चंद्रवंशी, प्रदीप साहू, गोपीराम वर्मा, विजय डेहरे, घनश्याम देवांगन सहित प्रदेश भर से पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *