Wednesday, June 20, 2018
Home > Chhattisgarh > स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ देश की प्रगति में सहभागी बने- मंत्री अजय चंद्राकर

स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ देश की प्रगति में सहभागी बने- मंत्री अजय चंद्राकर

कुरूद। कुरूद मेरी आत्मा है तो प्रदेश मेरा परमात्मा और कुरुद के साथ प्रदेश आगे बढ़ता है तो सभी का सर्वांगीण विकास होता है।जिसका मैं एक मात्र पूजक हूँ। व्यापारी भाईयों को भी अपनी दृष्टिकोण विकसित कर व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभानें आगे आना चाहिए जिससे कि प्रदेश व देश का उत्तरोत्तर विकास हो सके। उक्त बातें प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने व्यापारी संघ कुरुद द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की आसन्दी से कही।

शनिवार को कुरूद के माहेश्वरी भवन में आयोजित समारोह में पहुंचे पंचायत मंत्री चन्द्राकर ने कुरूद की मंडी को प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी बताते हुए कहा कि यहां व्यापारी बंधुओ के साथ बेहतर समन्वय बना है। जिसके चलतें  हड़ताल नही होती। 12 महिनें व्यापारियों, किसानों के साथ लेन-देन से रेजा, हमालों को भी रोजगार के अवसर मिल रहा है। जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ी है। उन्होनें कहा कि कुरूद में अभी विकास की पारी की शुरूआत हुई है जिसकी आगे और अपार संभावनाएं है। इसके लिए हम सभी स्पष्ट दृष्टिकोण रखना चाहिए जिससे विकास से जुड़ने का प्रयास सार्थक हो सके। उन्होनें बताया कि यहां पहलें से कनेक्टीविटी काफी बढ़ा है। क्षेत्र के नदी-नालों में बन रही पुल-पुलियों और सड़कों की जाल से आने वाले समय में आवागमन के साथ ही व्यवसाय के क्षेत्र में काफी इजाफा होगा। मंत्री ने बताया कि कुरूद में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है। 543 करोड़ की लागत से नये राजधानी का रेल्वे स्टेशन केन्द्री के पास बनेंगा। जहां से धमतरी तक बड़ी रेल लाइन स्वीकृत है। जिससे कुरूद में लोगों की आवाजाही से यहां की व्यवसाय में वृद्धि होगी।

बिजली के मामलें में भी कुरूद क्षेत्र आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होनें धमतरी के साथ भेदभाव बरतने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अच्छे कार्यो के लिए समर्थन के साथ खड़े होने की जरूरत है। बालोद के गन्ना कारखाना में धमतरी को शामिल किया गया है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस तरह व्यापारियों के लिए सरकार हर तरह की संसाधन मुहैय्या कर रही है। अंत मे उन्होनें व्यापारी संघ को अपनी व्यवसाय के अलावा सामाजिक   दायित्व निभानें की भी अपील की। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ने कहा कि चेम्बर्स ने व्यापारियों की हित में काफी काम कर रहा है। प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने भी उनके मांगों के अनुरूप व्यापारियों का सहयोग किये है। जिससे पूरें प्रदेश में समन्वय स्थापित है। उन्होनें कुरूद में चेम्बर्स का ईकाइ बनानें की बात कही। प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा ने कहा कि व्यापारी बंधु व्यवसाय तक ही सीमित न हो बल्कि सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता दें। इसके  पहलें स्वागत भाषण कुरूद व्यापारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने दिया। कार्यक्रम में बैंकिग व्यवसाय, सीए से व्यापारी संबंधित जानकारी, फुड लायसेंस व गुमाश्ता लायसेंस एवं नवीनीकरण तथा जीएसटी सें संबंधित जानकारी संस्था एवं अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, चेम्बर आफ कामर्स रायपुर राजेन्द्र जग्गी, विनय बजाज, प्रकाशचंद माहेश्वरी, चेम्बर ऑफ धमतरी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नोहरा, बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानू चन्द्राकर, व्यापारी संघ संरक्षक किशोर चन्द्राकर, रामकिशोर केला, मुरलीधर केला, मुरली शादीजा, सुरेश वर्धयानी, संभू राठी, सचिव खिलेन्द्र चन्द्राकर, उपाध्यक्ष राकेश जैन, हरीश केला, विरेन्द्र साहू, पंकज केला, धनेश बैस, रोशन निर्मलकर, रवि चन्द्राकर, किशोर चन्द्राकर, रामकिशोर केला, सोमू देवांगन, अरूण केला, सिराज खान, मनोज केला, अशोक सिन्हा, सुशील देवांगन, रजत जैन, विक्रांत रमानी, युवराज देवांगन, मोहन यादव, अंकुश चन्द्राकर, बलराम साहू, राम पटेल, सूरज देवांगन, आशीष शर्मा, अशोक शर्मा, पंकज चन्द्राकर, अशुंल सिंह राजपूत, प्रशांत शुक्ला, मूलचंद सिन्हा, प्रभात शादीजा, जितेन्द्र कमलवंशी, राजू सद्दानी, कोमल साहू, खुमेन्द्र चन्द्राकर, देवा साहू, प्रिंस गोलछा, ऋषि सोनी, उमाकांत साहू, सितेश्वर सिन्हा, टिकेश बागे, रविन्द्र साहू, सरेन्द्र सिन्हा, कौशल सिन्हा, लोकेश सिन्हा, सत्यप्रकाश सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन समेत व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *