Friday, December 21, 2018
Home > Chhattisgarh > जब मैदान पर उतरे मंत्री अजय चंद्राकर और कलेक्टर की टीम, तो खिलाड़ी भी रह गए दंग

जब मैदान पर उतरे मंत्री अजय चंद्राकर और कलेक्टर की टीम, तो खिलाड़ी भी रह गए दंग

कुरुद। फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को पंचायत मंत्री अजय चंद्रकार ने शुभारंभ किया। इस खेल प्रतियोगिता का पहला मैच मंत्री अजय चंद्रकार की टीम मंत्री एकादश और धमतरी जिले के कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना की टीम कलेक्टर एकादश के बीच रोमांचक कबड्डी मैच खेला गया। इस दौरान वहां उपस्थित कबड्डी खिलाड़ियों  समेत सभी लोग दंग रह गए है।

दरअसल इस शुरुआती मैच में मंत्री अजय चंद्राकर की टीम और कलेक्टर प्रसन्ना की टीम ने जमकर जोर अजमाईश किया। वहीं मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 14-14 अंकों के साथ बराबरी पर थे।  इस मैच में देखने वाली बात यह रही कि मंत्री एकादश के कप्तान मंत्री अजय चंद्राकर ने पूरी ऊर्जा के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया।

वहीं समय-समय पर खिलाड़ी परिवर्तित करते है उनके टीम में वेटरन खिलाड़ियों की भरमार थी और वेटरन खिलाड़ी भी जवानों की भांति खेल कौशल का प्रदर्शन का खूब तालियां बटोरी और अधिकारी एकादश के ऊपर दबाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस मैच के मुख्या अतिथि प्रदेश सरकार के खेल सचिव आर प्रसन्ना रहें।

मंत्री एकादश की टीम में ये थे शामिल

इस मैच में मंत्री इलेवन की ओर से मंत्री अजय चंद्राकर, विजयशंकर शुक्ला, निरंजन सिन्हा, शिवप्रताप ठाकुर, मुरारी महावर, मुरली साजिदा, रामगोपाल देवांगन, भीमदेव साहू,तिलोकजैन, बंसन्त सिन्हा, अनील चंद्राकर के खेल ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी।

कलेक्टर एकादश की टीम में ये रहे शामिल

वहीं कलेक्टर एकादश की ओर से गौरव सिंह, अमिताभ वाजपेयी, प्रवीण वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, नीलमणी दुबे, यदुनंदन वर्मा, राजेन्द्र ध्रुव, अशोक ठाकुर, तेजेन्द्र साहू आदि थे जिन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *