Friday, December 21, 2018
Home > Chhattisgarh > पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कमल कप कब्बडी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, पहला मैच मंत्री इलेवन और कलेक्टर इलेवन के बीच खेला गया  

पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने कमल कप कब्बडी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, पहला मैच मंत्री इलेवन और कलेक्टर इलेवन के बीच खेला गया  

कुरुद। फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता का बुधवार को पंचायत मंत्री अजय चंद्रकार ने शुभारंभ किया। इस खेल प्रतियोगिता का पहला मैच मंत्री अजय चंद्रकार की टीम मंत्री एकादश और धमतरी जिले के कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना की टीम कलेक्टर एकादश के बीच रोमांचक कबड्डी मैच खेला गया। इस दौरान वहां उपस्थित कबड्डी खिलाड़ियों समेत सभी लोग दंग रह गए है। इस मैच के मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ खेल विभाग के सचिव आर प्रसन्ना उपस्थित रहें।

पारम्परिक खेलों के प्रति क्षेत्र की युवा पीढ़ी में रुझान बढ़ाने और नशामुक्त समाज बनाने के साथ-साथ युवाओं में सकारात्मक सोच के निर्माण करने में कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभा को उचित वातावरण और अवसर देने की है। ये मुख्य बातें फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय कमल कप कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहीं।

कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कबड्डी हमारा परम्परागत खेल है और खेलों से शारीरिक दक्षता में वृद्धि होती है। साथ ही टीम भावना और भाईचारे में बढ़ोतरी होती है। जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ी तैयार होकर आगे उन्नत प्रदर्शन कर देश, प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सोच खेलेगा-भारत जीतेगा भारत की तर्ज पर फ्रेंड्स क्लब कुरुद द्वारा खेलेगा भारत-खेलेगा कुरुद की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के युवा विभिन्न व्यसनों और विकृतियों से दूर होकर सफल जीवन जीने में ऐसे आयोजन से सीख मिलती है। मेरा मानना है कि खेल से बहुत से बुराइयां दूर हो जाती है इसलिए बुराइयों को दूर करने के लिए खेल अवश्य खेला जाना चाहिए और क्षेत्र को व्यसनमुक्त बनाने के लिए जितना अधिक हो सके खेलो से युवाओं को जोड़ा जाए तब क्षेत्र का युवा सामाजिक विकृति के खिलाफ खड़ा होगा।

दरअसल इस शुरुआती मैच में मंत्री अजय चंद्राकर की टीम और कलेक्टर प्रसन्ना की टीम ने जमकर जोर अजमाईश किया। वहीं मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 14-14 अंकों के साथ बराबरी पर थे।  इस मैच में देखने वाली बात यह रही कि मंत्री एकादश के कप्तान मंत्री अजय चंद्राकर ने पूरी ऊर्जा के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया।

वहीं समय-समय पर खिलाड़ी परिवर्तित करते है उनके टीम में वेटरन खिलाड़ियों की भरमार थी और वेटरन खिलाड़ी भी जवानों की भांति खेल कौशल का प्रदर्शन का खूब तालियां बटोरी और अधिकारी एकादश के ऊपर दबाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस मैच के मुख्या अतिथि प्रदेश सरकार के खेल सचिव आर प्रसन्ना रहें।

मंत्री एकादश की टीम में ये थे शामिल

इस मैच में मंत्री इलेवन की ओर से मंत्री अजय चंद्राकर, विजयशंकर शुक्ला, निरंजन सिन्हा, शिवप्रताप ठाकुर, मुरारी महावर, मुरली साजिदा, रामगोपाल देवांगन, भीमदेव साहू,तिलोकजैन, बंसन्त सिन्हा, अनील चंद्राकर के खेल ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी।

कलेक्टर एकादश की टीम में ये रहे शामिल

वहीं कलेक्टर एकादश की ओर से गौरव सिंह, अमिताभ वाजपेयी, प्रवीण वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, नीलमणी दुबे, यदुनंदन वर्मा, राजेन्द्र ध्रुव, अशोक ठाकुर, तेजेन्द्र साहू आदि थे जिन्होंने अपने खेल का प्रदर्शन किया।

इसके पूर्व कुरूद विधानसभा क्षेत्र से आने वाले लगभग 2000 कबड्डी खिलाड़ियों ने खेलमेला मैदान कुरुद से नगर भ्रमण करते हुए माँ चंडी के दरबार में मत्था टेक इंडोर स्टेडियम कुरुद पहुंचे। खिलाड़ियों के इस पथ संचलन में आजाद हिन्दू युवा मंच, व्यापारी संघ कुरुद व युवा मोर्चा कुरुद द्वारा फूलों की वर्षा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया। जिससे पूरा कुरुद कबड्डी मय हो गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, प्रहलाद चंद्राकर, सीताराम महावर, एव्ही मारूति, गौकरण साहु,विनोद गोस्वामी, भुपेन्द्र चंद्राकर, हरीश देवांगन, कमलेश शर्मा, शरद पंडा, राजकुमार रात्रे, कृष्णकांत साहू, तेजन साहू, सुरेन्द्र चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, प्रभात बैस, सत्यम चंद्राकर,कमलेश चंद्राकर, राजेश पवार, जितेन्द्र अग्रवाल, पंकज नायडू, कुलेश्वर सिन्हा, प्रमोद शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, राघवेन्द्र सोनी, जितेन्द्र परमार, भारत ठाकुर, संतोष ध्रुव, मुकेश सिन्हा,गावस्कर साहू, दिवाकर चंद्राकर, भारत साहू, तहसीलदार संजय विश्वकर्मा, टीआई आशिर्वाद, राहट गांवकर समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *