Sunday, September 23, 2018
Home > Chhattisgarh > राहुल गांधी के चौकीदार वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐसे दिया जवाब..

राहुल गांधी के चौकीदार वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऐसे दिया जवाब..

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी सम्मान नहीं है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का तभी सम्मान करते हैं जब गांधी परिवार का कोई इस पद पर बैठा होता है। इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बेताब रहते हैं, यही वजह है कि वो ऐसे बयान देते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के मन में प्रधानमंत्री पद का सम्मान नहीं

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी जयपुर में कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इवेंट में शामिल होने पहुंची थी। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के ‘गली-गली में चोर है, चौकीदार चोर है’ वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश को लेकर हर कोई राहुल गांधी से उनका दृष्टिकोण जानना चाहता है, लेकिन देश के लोगों को पता है कि राहुल गांधी का विजन नहीं है।

लोगों को पता है राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है: स्मृति ईरानी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्लॉग लिखकर जिस तरह से राहुल गांधी के लिए ‘मूर्ख राजकुमार’ शब्द का इस्तेमाल किया, इस पर स्मृति ईरानी ने सहमति जताई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं समझती हूं कि प्रधानमंत्री के नाम को लेकर वो लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मन में प्रधानमंत्री पद का कोई भी सम्मान नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा वो इसलिए कह रही हैं क्योंकि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब भी कांग्रेस नेता ने सार्वजनिक तौर एक अध्यादेश फाड़ा था।

गली गली में शोर है, देश का चौकीदार चोर है

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी तभी प्रधानमंत्री पद का सम्मान करते हैं जब गांधी परिवार का कोई सदस्य इस पद पर बैठा होता है। उन्हें शायद ये बात अब तक नहीं पची है कि गुजरात के एक साधारण परिवार से आने वाला एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है। बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के डूंगरपुर के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश से नई आवाज उठ रही है कि ‘गली गली में शोर है, देश का चौकीदार चोर है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *