Sunday, April 29, 2018
Home > Chhattisgarh > आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवलाल दूग्गा का बयान, अरविंद नेताम और सोहन पोटाई कांग्रेस के किराए के टट्टू

आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवलाल दूग्गा का बयान, अरविंद नेताम और सोहन पोटाई कांग्रेस के किराए के टट्टू

DEVLAL DUGGA

रायपुर। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवलाल दुग्गा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और पूर्व सांसद सोहन पोटाई को कांग्रेस के किराए का टट्टू कहा है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज को लेकर सियासत कुछ इस तरह की हो चली है कि नेताओं की जुबां पर शब्द शायद अब मर्यादा की सीमा भी लांघ रही है।

दुग्गा ने यह बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही, इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम भी मौजूद थे। दुग्गा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में आदिवासियों का विकास वन्य प्राणियों की तरह हुआ। अरविंद नेताम और सोहन पोताई जैसे कांग्रेस के किराए के टट्टू आदिवासियों को बरगलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कभी आदिवासियों के हित में एक भी काम किया हो। वे कांग्रेस के किराए के टट्टू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *