Sunday, April 29, 2018
Home > Crime > जब्त होगी ममता कुलकर्णी की संपत्ति, एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने दिए आदेश

जब्त होगी ममता कुलकर्णी की संपत्ति, एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने दिए आदेश

mamta

नई दिल्ली। मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की मुंबई स्थित 20 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। इनमें मुंबई के लोखंडवाला, वर्सोवा के दो फ्लैट और जुहू का एक बंगला शामिल है। विशेष अदालत के जज एच.एम पटवर्धन ने ड्रग्स का कारोबार करने के मामले में ममता कुलकर्णी की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने गुरिवार को ममता कुलकर्णी को अदालत में पेश होने के आदेश दिया था। ममता के हाजिर नही होने के कारण अदालत ने पिछले हफ्ते अभिनेत्री के मुंबई के अलग अलग इलाकों में बने तीन आलीशान फ्लैट्स को कुर्क करने का आदेश दिया था।

मुख्य आरोपियों में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी का नाम

आपको बता दें कि साल 2016 में ठाणे पुलिस ने कई करोड़ ड्रग्स कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह में मुख्य आरोपियों में ममता कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने दावा किया कि ममता ड्रग्स कारोबार की अवैध गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थी।  बताया जा रहा है कि कुलकर्णी और विक्की गोस्वामी के बीच रिश्ता है और वे इस समय अफीका के केन्या में रह रहे हैं।

 ममता और विक्की को भगोड़ा घोषित किया

 पिछले साल 6 जून को ठाणे अदालत ने विक्की गोस्वामी और ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अदालत से अभिनेत्री की संपत्तियों को जब्त करने की अपील की। हिरे ने बताया कि कुलकर्णी की संपत्तियों को जब्त करने की अपील को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था और दोनों फरार अभियुक्तों को अदालत में पेश होने का एक और मौका दिया गया था। हालांकि बाद में यह स्पष्ट होने के बाद कि दोनों अभियुक्तों के अदालत के समक्ष उपस्थित होने की संभावना नहीं है। न्यायाधीश ने कुलकर्णी की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया।

 पुलिस ने किया था खुलासा

पुलिस ने अप्रैल 2016 में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित एवान लाइफसाइंसेज लिमिटेड के परिसर में छापेमारी की थी, जिसमें करीब 2,000 करोड़ रुपये की 18.5 टन इफेड्रिन जब्त की गयी, जिसके बाद इस ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस के मुताबिक इफेड्रिन नियंत्रित नशीला पदार्थ है, जिसे कथित तौर पर एवान लाइफसाइंसेस की सोलापुर इकाई से हटाया जा रहा था और दोबारा बनाने के बाद इसे विदेश भेजा गया था। आपको बता दें कि एफेड्राइन पाउडर का उपयोग सूंघ कर नशा करने के लिए किया जाता है और पार्टियों में लोकप्रिय मादक पदार्थ मेथेम्फेटामाइन का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *