Thursday, October 4, 2018
Home > Chhattisgarh > विधानसभा चुनाव से पहले स्टोर के लिए जा रही मध्यप्रदेश की 4500 लीटर शराब जब्त.. महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

विधानसभा चुनाव से पहले स्टोर के लिए जा रही मध्यप्रदेश की 4500 लीटर शराब जब्त.. महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

महासमुंद। जिले की पुलिस को ट्रक भरे अवैध शराब के जखीरें को पकड़ने में बड़ी सफलता है। इंदौर से मंडला-दुर्ग-रायपुर-महासमुंद के रास्ते लाए जा रहे एमपी के 500 पेटियों में लगभग 4500 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा। 4 अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने खुलासा किया। पकड़े ट्रक में कैबिनेट बनाकर शराब भर उसके ऊपर सीमेंट की ईंटों से उसे भरा गया था।

छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव के मद्देनजर ये एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रहीहै। चुनाव से पहले शराब  पहले से ही स्टोर किया जा रहा था। फिंगेश्वर, आरंग, समोदा, सरायपाली और बसना सीमावर्ती इलाकों में पिछले 15 दिनों से निगरानी की जा रही थी। कड़ी मेहनत के बाद आज क्राइम ब्रांच ने रायपुर- महासमुंद रोड़ पर टोल नाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से जब्त की गई सामाग्री..

  • 500 पेटी मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब (करीब 4500 लीटर)
  • एक ट्रक
  • तीन मोबाइल
  • 2 हजार रुपए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *