Monday, April 2, 2018
Home > Chhattisgarh > सरोज पांडेय का राज्यसभा सांसद बनना तय, अमित जोगी समेत तीन विधायकों ने नहीं दिया वोट, कांग्रेस सियाराम कौशिक औऱ राय के खिलाफ कर सकती है कड़ी कार्रवाई  

सरोज पांडेय का राज्यसभा सांसद बनना तय, अमित जोगी समेत तीन विधायकों ने नहीं दिया वोट, कांग्रेस सियाराम कौशिक औऱ राय के खिलाफ कर सकती है कड़ी कार्रवाई  

Saroj Pandey Capture

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व तीन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को ऐन वक्त पर तगड़ा झटका दिया है। मरवाही विधायक अमित जोगी, गुंडरदेही विधायक आरके राय और बिल्हा से विधायक सियाराम कौशिक ने राज्यसभा चुनाव के दौरान वोट नहीं डाले। दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से माफी मांगने की शर्त पर अड़े तीनों विधायक ने चुनाव बष्किार करते हुए कांग्रेस को वोट नहीं किया। इससे कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को तीन वोट कम पड़े है।  इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसलिए अब दावे के साथ कहा जा सकता है कि बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार सरोज पांडेय की जीत लगभग तय है। गौरतलब है कि जोगी पार्टी ने व्हिप जारी कर कहा था कि हमारा वोट कांग्रेस के पक्ष में रहेगा लेकिन ऐसा नहीं किए।

इधर, चर्चा है कि कांग्रेस अब कड़ी कार्रवाई करेगी। कांग्रेस राय और कौशिक को अब पार्टी से बर्खास्त कर सकती है। कुल मिलाकर इस सियासी ड्रामा के बीच एक बार फिर जोगी की रणनीति कांग्रेस पर भारी पड़ गई। चुनाव में कुल 87 मत ही पड़े हैं। उम्मीद है कि इसमें भाजपा को 50 से 51 और कांग्रेस को 36 से 37 मत मिल सकते हैं। कुछ देर बाद मतों की गणना शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *