Friday, November 23, 2018
Home > Chhattisgarh > कुरुद के जोरातराई गांव में तालाब निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

कुरुद के जोरातराई गांव में तालाब निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

कुरुद। जोरातराई(सी) गांव में मनरेगा के तहत किए जाने वाले नए तालाब निर्माण का सरपंच सविता गंजीर ने भूमिपूजन किया। सरपंच ने न केवल भूमिपूजन किया बल्कि कुदाल से मिट्टी खनन कर सिर में मिट्टी उठा तालाब पार में मिट्टी डाली साथ ही मनरेगा मजदूरों को काम मे ईमानदारी बरतने की बात कही।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए सविता गंजीर ने कहा कि नया तालाब निर्माण से जहां गांव के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो रही है वही इससे भूजल स्तर बढ़ेगा, पानी का संचय होगा और क्षेत्र के किसानों को इसका बड़ा फायदा होगा वहीं पेयजल व निस्तारी की समस्या नहीं रहेगी।

 इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि चोवाराम गंजीर, रोजगार सहायक सिन्हा, खिलेश्वर साहू, दिलीप साहू, भानू राम, गिरधर साहू, पंचगण पेमिन साहू, निर्मला साहू, रैमुन साहू, सुदर्शन साहू, परमेश्वर साहू, विकेश्वरी साहू, डेमेश्वरी साहू आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *