Thursday, April 5, 2018
Home > Chhattisgarh > आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले शिक्षाकर्मियों का हुआ सम्मान, शिक्षक संघ की कार्ययोजनाओं पर हुई चर्चा, लिए गए अहम निर्णय

आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले शिक्षाकर्मियों का हुआ सम्मान, शिक्षक संघ की कार्ययोजनाओं पर हुई चर्चा, लिए गए अहम निर्णय

जशपुर। दिसंबर 2017 में हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद किए गए शिक्षाकर्मियों का छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में और प्रांतीय संगठन महामंत्री लीलाधर बंजारा की गरिमामय उपस्थिति में विकासखण्ड दुलदुला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडाँड़ में सम्पन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत पश्चात विगत दिनों हुए मोर्चा के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान जेल भेजे गए शिक्षाकर्मी साथियों को प्रांतीय संगठन महामंत्री लीलाधर बंजारा एवं जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

जशपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों से जेल भेजे गए शिक्षाकर्मियों में मनोरा से लक्ष्मी यादव (सहायक शिक्षक पंचायत), दुलदुला से पवन कुमार रवि (सहायत शिक्षक पंचायत),पत्थलगांव से महेंद्र कुमार चौधरी, जीतन राम यादव, कांसाबेल से नरोत्तम सिंह पटेल, रामभजन साय पैंकरा, प्रभा कुजूर, बगीचा से रामकुमार तिवारी, महावीर प्रसाद रात्रे, शम्भू प्रसाद साव, सतदेव यादव, संदीप टोप्पो, जयप्रकाश कुजूर, मनोज सोनवानी, सुभाष कुर्रे, जमुना राम भगत, फरसाबहार से राधेश्याम साय पैंकरा, अनूप कुमार मिंज को सम्मानित किया गया।

कार्ययोजना पर भी की गई चर्चा

सम्मान समारोह पश्चात् संगठन की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई जिसमें कई कठोर निर्णय लिए गए। संगठन के नियमों का पालन नहीं करने एवं अनुशासन भंग करने पर जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा आलोक स्वर्णकार तथा बिहारी नायक को जिला कार्यकारिणी के पद एवं संगठन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। अनिल श्रीवास्तव ने स्पष्ट शब्दों में कहा  कि भविष्य में संगठन की मर्यादा की अवहेलना करने वालों पर संगठन उनके खिलाफ कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा।

जिले एवं प्रदेश में पंचायत संवर्ग शिक्षकों के जिस नए संघ का गठन हुआ है, उसके सम्बन्ध में प्रांतीय संगठन महामंत्री लीलाधर बंजारा और जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि श्रेय की राजनीति लेने की वजह से इस संगठन का जन्म हुआ है। जिसे प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी साथियों के भविष्य की चिंता नहीं है। हम सभी राष्ट्रवादी विचारधारा के अनुयायी हैं। और समुदाय की एकता और अखंडता में विश्वास रखते हैं,परंतु नया संघ हमारी एकता को तोड़ने  और सफलता से दूर रखने के लिए बन रहा है।सभी साथी धैर्य और एकता बनाये रखें।

उक्त कार्यक्रम में संघ की जिलाकार्यकारिणी के साथ,सभी विकासखंडों के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ ब्लॉक कार्यकारिणी,विभिन्न संकुलों से आये संकुल पदाधिकारी और संघ के सक्रिय ऊर्जावान साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *