Tuesday, December 11, 2018
Home > Chhattisgarh > मुंबई से सांतरागाछी के बीच चलेगी स्पेशन साप्ताहिक ट्रेन, गर्मी की छुट्टियों में लोगों को मिलेगी राहत

मुंबई से सांतरागाछी के बीच चलेगी स्पेशन साप्ताहिक ट्रेन, गर्मी की छुट्टियों में लोगों को मिलेगी राहत

रायपुर। गर्मी की छुट्टियों पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने मुंबई से सांतरागाछी के बीच 12 फेरों का साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुंबई और सांतरागाछी के बीच 12 फेरों की एसी थ्री कोच वाली सुपरफास्ट मुम्बई से दिनांक 07 अप्रैल से 23 जून, 2018 तक (प्रत्येक शनिवार) को गांड़ी नंम्बर 01123 के साथ तथा सांतरागाछी से दिनांक 09 अप्रैल से 25 जून, 2018 तक (प्रत्येक सोमवार) को गांड़ी नम्बर 01124 के साथ चलेगी।
गर्मी छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को सम्भालने की योजना से ही यह निर्णय लिया गया है। अप्रैल माह के 7 तारीख से ये विशेष ट्रेने चलाई जाएंगी। प्रति शनिवार मुंबई से सांतरागाछी के लिए रवाना होगी। वहीं अगले दिन सांतरागाछी से मुंबई के लिए यह ट्रेन वापस आएगी।

01123 मुम्बई-सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल मुम्बई से प्रत्येक शनिवार को निम्न दिवस को छूटेगी-
अप्रैल माह में – 07, 14, 21 एवं 28 अप्रैल, 2018.
मई माह में – 05, 12, 19 एवं 26 मई, 2018 को छूटेगी।
जून माह में-02, 09, 16 एवं 23 जून, 2018 को छूटेगी।
01124 सांतरागाछी-मुम्बई साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल सांतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को निम्न दिवस को छुटेगी-
अप्रैल माह में – 09, 16, 23 एवं 30 अप्रैल, 2018 को छूटेगी।
मई माह में – 07, 14, 21 एवं 28 मई, 2018 को छूटेगी।
जून माह में – 04, 11, 18 एवं 25 जून, 2018 को छूटेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 13 एसी थ्री, 02 जनेटर (एलएचबी कोच) समेत कुल 15 कोच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *