Sunday, July 8, 2018
Home > Chhattisgarh > राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री समेत संसदीय मंत्री अजय चंद्राकर ने किया स्वागत, सेन्ट्रल हॉल में हुई सामूहिक फोटो सेशन

राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री समेत संसदीय मंत्री अजय चंद्राकर ने किया स्वागत, सेन्ट्रल हॉल में हुई सामूहिक फोटो सेशन

Parliamentary Affairs Minister Ajay Chandrakar, along with Chief Minister, welcomed the Governor for his arrival. Group photo session in central hall

रायपुर। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का सोमवार को विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव और संसदीय मंत्री अजय चन्द्राकर ने हार्दिक स्वागत किया।

राज्यपाल बलरामदास टंडन चतुर्थ विधानसभा के अंतिम सत्र के अवसर पर सेन्ट्रल हॉल में आयोजित सामूहिक फोटो सेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, मंत्री औ विधायक उपस्थित रहे।

दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन सदन में पूर्व मंत्री स्वर्गीय हेमचंद यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद स्वर्गीय केयूर भूषण और पूर्व मंत्री स्वर्गीय विक्रम भगत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। सदन की कार्रवाई प्रारंभ होने पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने निधन उल्लेख करते हुए तीनों दिवंगत नेताओं का परिचय दिया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय हेमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री यादव ने अपना पूरा जीवन सादगी के साथ अजातशत्रु की तरह जिया। श्री यादव सबसे समान व्यवहार करने वाले लोकप्रिय नेता थे। श्री यादव की लोककला और लोक संगीत में भी गहरी रूचि थी। खेलों से भी उनका लगाव था। उन्होंने कम समय में ही सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किए। स्वर्गीय श्री यादव की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए दुर्ग विश्वविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सहकारिता और संस्कृति मंत्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, विधायक भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा, अरूण बोरा, धनेन्द्र साहू, अमरजीत भगत, शिवरतन शर्मा, देवजी भाई पटेल और केशव चंद्रा ने भी दिवंगतों के सम्मान में अपने विचार किए और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *