Tuesday, October 23, 2018
Home > Crime > BREAKING: महानदी पर बन रहे बांध के विरोध में आज ओड़िशा बंद का आह्वान, कालाहांडी में पेड़ गिरकर रास्ता किया बंद, फेंके पर्चे

BREAKING: महानदी पर बन रहे बांध के विरोध में आज ओड़िशा बंद का आह्वान, कालाहांडी में पेड़ गिरकर रास्ता किया बंद, फेंके पर्चे

कालाहांडी। ओडिशा में आज नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। इस दौरान आज माओवादी ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिले के रामपुर मोहनगिरी में पेड़ गिराकर रस्ता जाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से आने जाने वाले यात्री फंस गए है। साथ ही सड़क में पर्चा फेक कर छतीसगढ सरकार का महानदी के ऊपर बांध निर्माण का विरोध किया है। साथ ही साथ राज्य और केंद सरकार द्वारा माओ दमन नीति को कुचलने के विरोध में केबीयन डिविजन की ओर से जनता से बंद का आह्वान कि गया है ।

जानकारी के मुताबिक कालाहांडी में माओबादीओ ने लंबे समय के बाद अपनी ताकत दिखाई है। पुलिस ने दावा किया था कि कालाहांडी में माओवादीओं के पाव उखाड़ दिए है। लेकिन पेड़ काटने की घटना से नक्सलियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि देर रात को 25 तारीख ओडिशा बंद को सफल बनाने के लिये 50 से 60 हथियार बंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद जिला पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका है ।

इधर माओवादी गतिविधि को नजर रखते हुए घटनास्थल में जिला पुलिस की ओर से सयुक्त ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *