Monday, August 27, 2018
Home > Chhattisgarh > दत्तक ग्रहण कार्यक्रम पर परामर्श विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का मंत्री रमशीला साहू ने किया शुभांरभ

दत्तक ग्रहण कार्यक्रम पर परामर्श विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का मंत्री रमशीला साहू ने किया शुभांरभ

Minister Ramsheela Sahu inaugurated a two-day workshop on the topic of consultation on adoption program.

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज से न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। दत्तक ग्रहण कार्यक्रम पर परामर्श कार्यशला का शुभारंभ महिला एंव बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने किया। इस कार्यशाला के माध्यम में दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के बारे में विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों के गोद लेने से लेकर पालन पोषण के नियम की भी जानकारी दी जाएगी।

उस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम गीता, संचालक राजेश राणा, केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के CEO दीपक कुमार,  काउंसलर इयान आनंद, मिनी जार्ज, संयुक्त संचालक अर्चना राणा समेत विभिन जिले के ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष, विशिष्ट दत्तक अभिकारन के प्रतिनिधि, बाल गृह के अधीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *