Sunday, December 2, 2018
Home > Chhattisgarh > नक्सलियों का उत्पात जारी, दुर्गूकोंदल में ब्लास्ट कर उड़ाया मोबाइल टॉवर, तो गढ़चिरौली में वन विभाग के डिपो में लगाई आग, करोड़ों रुपए का नुकसान

नक्सलियों का उत्पात जारी, दुर्गूकोंदल में ब्लास्ट कर उड़ाया मोबाइल टॉवर, तो गढ़चिरौली में वन विभाग के डिपो में लगाई आग, करोड़ों रुपए का नुकसान

blasting

कांकेर। छत्तीसगड़ के कांकेर जिले से लेकर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का उत्पात जारी है। बुधवार रात और गुरुवार सुबह के दरमियान नक्सलियों के तीन बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल नक्सलियों ने कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल इलाके में ब्लास्ट कर मोबाइल टावर को उड़ाया दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 की संख्या में नक्सली दुर्गूकोंदल के कोंडे गांव पहुंचे। गांव में स्थित मोबाइल टावर को ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उड़ा दिया। वादरात बीएसएफ कैंप से 1 किलोमीटर की दूरी पर ही हुई। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घटना की जानकारी के बाद दूर्गूकोंदल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। इलाके में पुलिस के जवान सर्चिंग कर रहे है। नक्सलियों की इस वारदात से इलाके में देहशत का माहौल है।

वहीं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों ने वन विभाग के डिपो में रखी लकड़ियो को आग के हवाले कर दिया है। गढ़चिरौली के मुलचेरा तालुका के पास की घटना है। इस वारदात से एक करोड़ से अधिक के नुकसान की आंशका जताई जा रही है।

बता दें कि गढ़चिरौली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में काफी बौखलाहट है। अपनी मौजूदगी दिखाने नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बुधवार को भी जिले में सांसद के फार्म हाउस में ब्लास्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *