Monday, April 16, 2018
Home > Chhattisgarh > कांग्रेसी नेता अवधेश सिंह गौतम पर नक्सली हमला, गार्ड गंभीर रूप से घायल

कांग्रेसी नेता अवधेश सिंह गौतम पर नक्सली हमला, गार्ड गंभीर रूप से घायल

Naxal attack on Congress leader Avadhesh Singh Gautam, guards seriously injured

दंतेवाड़ा। कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर के सामने शनिवार सुबह नक्सलियों ने हमला कर दिया है। नक्सलियों के हमले से अवधेश गौतम बाल-बाल बच गए लेकिन उनके गार्ड पर हमला कर हथियार छीनकर फरार हो गए। नकुलनार के साप्ताहिक बाजार में अवधेश गौतम के घर के सामने 4-5 नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में गार्ड को घायल कर उन्होंने उसके हथियार लूट लिए और फिर जंगलों की तरफ फरार हो गए।

जिले के नकुलनार में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम पर नक्सलियों ने शनिवार को हमला कर दिया। इस हमले में अवधेश तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।

कांग्रेस नेता अवधेश सिंह गौतम के सुरक्षा गॉर्ड से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने AK 47 छीन लिया है। अज्ञात व्यक्तियों के नक्सली होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार स्थित अवधेश गौतम के मकान मे स्थित सुरक्षाकर्मी आवास में ग्रामीण वेशभूषा तीन लोग पहुंचे थे। तीन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि सलवा जुडुम आंदोलन मे अग्रिम भूमिका निभा चुके अवधेश गौतम लंबे समय से नक्सलियों के टारगेट में हैं। पहले भी नक्सली उनके मकान को घेर कर जानलेवा हमला कर चुके हैं। झीरम नक्सली हमले में भी वे बाल-बाल बचे थे। अवधेश गौतम को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, उन्हीं सुरक्षाकर्मियों में से एक का हथियार आज दोपहर 12:30 के आसपास छिन गया है। अवधेश गौतम ने इस बात की पुष्टि करते बताया की कुल 4-5 अनजान लोग ग्रामीण वेशभूषा में उनके निवास पहुँचे थे, जिन्होने इस घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *