Saturday, June 16, 2018
Home > MISC > पिछले 14 दिनों में अब तक 2 रुपए पेट्रोल के दाम घटे

पिछले 14 दिनों में अब तक 2 रुपए पेट्रोल के दाम घटे

Relief to the common people from the budget, petrol and diesel cheaper up to Rs 2

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार 14वें दिन कटौती जारी है। पेट्रोल और डीजल के भाव 29 मई से लगातार घट रहे हैं। 29 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपए सस्ता हो चुका है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी लगभग इतने ही दाम घटे हैं। इस दौरान डीजल के भाव दिल्ली में 1.46 रुपए प्रति लीटर घट गए। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी डीजल के भाव करीब 1.5 रुपए गिरे हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटी। वहीं डीजल की कीमत प्रति लीटर 10 पैसे घटी। मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव 11 पैसे प्रति लीटर घटे। दिल्ली में डीजल 67.85 रुपए का एक लीटर मिल रहा है। डीजल के भाव कोलकाता में 70.40 रुपए, मुंबई में 72.24 रुपए और चेन्नई में 71.62 रुपए हो गए। पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 76.43 रुपए हो गई है। पेट्रोल कोलकाता में 79.10 रुपए, मुंबई में 84.26 रुपए और चेन्नई में 79.33 रुपए का मिल रहा है। तेल कंपनियां कच्चे तेल के दाम कम होने के कारण पेट्रोल और डीजल के भावों में कटौती कर रही है। हाल ही में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते सरकार पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का दबाव बढ़ गया था।

कर्नाटक चुनाव के दौरान कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में प्रतिदिन होने वाले बदलाव को रोक दिया था। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और तेल कंपनियों को हो रहे नुकसान के कारण कंपनियों ने दामों में तेज बढ़ोतरी शुरू कर दी। इसके बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल करने की बात भी उठने लगी। देश में पेट्रोल और डीजल के भाव अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम के मुताबिक हर दिन बदलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *