Tuesday, February 6, 2018
Home > Sports > IND vs AUS U19 Final: मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे शुबमन गिल

IND vs AUS U19 Final: मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे शुबमन गिल

IND vs AUS U19 Final: Shubman Gill, Man of the Tournament

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप में फाइनल मुकाबले में करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें जूनियर टीम के विराट कोहली कहे जा रहे शुबमन गिल पर टिकी हुई हैं। शुबमन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पंजाब का यह उभरता हुआ बल्लेबाज भले ही एक बार को टूर्नामेंट का बड़ा चैलेंज नहीं भेद सका।

आपको बता दें कि शुबमन गिल ने फाइनल से पहले तक खेले पांच मैचों मे 341 रन बनाए हैं। लेकिन जब बात टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो वह तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा  विंडीज के ए एथांजे (6 मैचों में 418) और दक्षिण अफ्रीका के आर  वॉन टोंडर (6 मैचों में 348) ने बनाए।

वहीं जहां शुबमन ने एक शतक बनाया है, तो एथांजे और टोंडर ने दोनों ने ही टूर्नामेंट में दो-दो शतक अपने नाम किए। साफ है कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के लिए शुबमन का इन दोनों बल्लेबाजों के साथ बहुत ही कड़ा मुकाबला था, लेकिन एक नहीं बल्कि दो ऐसी खास बातें रहीं, जिसने शुबमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *