Tuesday, February 20, 2018
Home > Sports > आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर की टीमें तय, 10 में से 2 टीम खेलेंगी विश्व कप

आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर की टीमें तय, 10 में से 2 टीम खेलेंगी विश्व कप

नई दिल्ली। 2019 में विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। जिसको लेकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए 10 टीमें तय कर दिया हैं। आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीज़न-2 में नेपाल और यूएई ने टॉप-2 में रहकर अपना सफर खत्म किया और इसी के साथ वो 10 टीमें भी तय हो गईं जो 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफायर मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट 4 मार्च से 25 मार्च तक जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। इन 10 टीमों मे से जो 2 टीमें टॉप पर रहेंगी उन्हें 2019 का विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा।

क्वालीफायर में जगह बनाने वाली टीमें रहीं वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल और यूएई। अब इन सभी टीमों के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में जगह बनाने की जंग होगी।

आपको बता दें कि विश्व कप क्वालीफायर के लिए 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और नेपाल है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हॉन्गकॉन्ग और यूएई।

दोनों ग्रुप में हर टीम को अपने-अपने ग्रुप की हर टीम से 1-1 मैच खेलना होगा। प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी और ग्रुप मैचों में जिन टीमों के बीच मैच नहीं हुआ वो सुपर सिक्स में एक दूसरे से खेलेंगी। फाइनल में जगह बनाने वाली टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *