Tuesday, April 10, 2018
Home > Chhattisgarh > Exclusive: केदार जैन के धोखे से नाराज जिलाध्यक्ष विजय साहू ने दिया इस्तीफा

Exclusive: केदार जैन के धोखे से नाराज जिलाध्यक्ष विजय साहू ने दिया इस्तीफा

Education worker Vijay Sahu resigns

सूरजपुर। संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के सूरजपुर जिला अध्यक्ष विजय साहू ने प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से सैकड़ों साथियों के साथ इस्तीफा दे दिया है। विजय साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के अध्यक्ष श्री केदार जैन के द्वारा अचानक अविवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए असंवैधानिक तरीके से एक ऐसा व्यक्ति को जो विभिन्न आरोपों जैसे – आर्थिक अनियमितता द्वारा दोषी करार दिया जाकर निष्कासित किया गया हैं को मुझे बिना विश्वास में लिए तथा मुझे बिना हटाए उसको अध्यक्ष बना दिया गया जो की पूरी तरह से असवैधानिक तथा संघ के सदस्यों की भावनाओं पर कुठाराघात है।

मेहनत से सींचा था संगठन को- विजय

विजय साहू का कहना है कि इसी व्यक्ति को पूर्व में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सुरजपूर का अध्यक्ष बनाए जाने पर एक अलग संघ का गठन हुआ था। और उस संघ का झंडा उठाकर अकेले चलते हुए मैंने संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ को स्थापित किया है जैसे कोई एक-एक ईट जोड़कर महल महल खड़ा करता है मैंने छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ रूप में विशाल भवन खड़ा किया जिसमें मेरे सहयोगी साथियों का भी पसीना शामिल है।

बिना सूचित किए हटाया गया पद से – विजय साहू

उनका कहना है कि प्रांताध्यक्ष केदार जैन द्वारा भयानक अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए एक एेसे घोर सत्तालोलुप व्यक्ति को संघ का जिला अध्यक्ष बना दिया गया है जिसने शुरू से इस संघ की जड़े खोदने का प्रयास किया, संघ को गालियां दी उसे अपमानित किया।

केदार जैन जी द्वारा लिए गए इस अविवेकपूर्ण निर्णय एवं संघ से जुड़े शिक्षाकर्मियों की भावनाओं पर कुठाराघात करने से मैं तथा संघ के सभी सक्रिय सदस्य हतोत्साहित तथा दुखी है।

यही नहीं हमारे बातों को अनसुनी कर दिनांक 08.04.2018 को संभागीय सम्मेलन कर हमें अनदेखा किया गया श्री केदार जी द्वारा लिए गए इस अविवेकपूर्ण निर्णय की मैं घोर निंदा करता हूं ।

मातृ संघ में साथियों के साथ करूँगा वापसी – विजय साहू

उनका आगे कहना है कि निकट भविष्य में हम सभी पूर्व पदाधिकारी एवं सदस्य अपने पूर्व मातृ संघ छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ में वापसी करेंगे और इस विषय मे हमने मन बना लिया है।

मैं अपने उन साथियों को जो इस घटना से अनभिज्ञ हैं को बताना चाहता हूं कि आपको शायद यह पता नहीं कि श्री केदार जैन जी द्वारा अन्यत्र संघ से खदेड़े गए दागी पद लोलुप निष्काषित अध्यक्ष की संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ में ताजपोशी करना बेशर्मी की हद है,मुझे आश्चर्य होता है कि पद के लिए कोई इंसान इतना कैसे गिर सकता है की रोज जो इनके मुंह पर कालिख पोतने और नीचा दिखाने के लिए तत्पर रहते थे उसे पलकों पर बिठाने वालों को मैं धिक्कार करता हूं तथा ऐसे लालची लोगों का परित्याग करते हुए अन्य साथियों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की आह्वान करता हूं।

संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के अनेक सदस्यों ने दिया इस्तीफा

विजय साहू के साथ-साथ इन जिला कार्यकारिणी,ब्लाक,संकुल के साथी छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र दे दिया है । लक्ष्मीनारायण राजवाड़े, बच्चा लाल चक्रधारी, तेजबली, सुखलाल सिंह, रेनू, कुंती तिर्की, शांति यादव, ज्योति शर्मा, रामविलास, रामपाल सिंह, कुमारी अनूप कुमार सोनी, रामविलास राजवाड़े, रीता राजेश, साथी राकेश कुमार, राजेश शर्मा ,संजय दुबे, राजेश कुमार गुप्ता, बुधाराम, हीरालाल, हीरा सिंह, रवि पांडे, गंगा राम साहू, जमुना सिंह, नरेश राजवाड़े, कंचन सिंह, मोनिका गुप्ता, रीता नीलम दास, पवन साहू, पवन कुमार, विनय कुमार, दिनेश कुमार साहू, जोगेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, महेंद्र सिंह, बोधन राम, कौशिक कुमार, करमचंद सिंह, चिंतामणि सिंह, इंद्रावती सिंह, संजय सिंह, संतोषी सिंह, रामकिशन राजवाड़े, शकुंतला खैरा, मुन्नी लाल साहू, नीतू कुमारी, ऋषि प्रसाद साहू, मदन लाल साहू, हरि नारायण मरावी, भानु प्रताप सिंह, माधव प्रसाद ठाकुर, अखिलेश कुमार कुर्रे और समस्त जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *