Monday, September 17, 2018
Home > Chhattisgarh > कांग्रेस ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में हराने के लिए इन त्रिमूर्ति को सौंपी अहम जिम्मेदारी

कांग्रेस ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में हराने के लिए इन त्रिमूर्ति को सौंपी अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कसनी शुरु कर दी है। लोकसभा से पहले बेशक कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं लेकिन उनके जरिए भी 2019 के लोकसभा चुनाव साधने की ही कोशिश होगी। बीजेपी ने जहां हाल ही में दिल्ली में हुई अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने नेताओं को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं तो वहीं कांग्रेस ने अगस्त में ही लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी तीन कमेटियों का गठन कर लिया था। सूत्रों से खबर है कि अब कांग्रेस ने इन तीन चुनाव समितियों के संयोजकों के रूप में तीन वरिष्ठ नेताओं जयराम रमेश, राजीव गौड़ा और पवन खेड़ा को नियुक्त किया है। खबर है कि जयराम रमेश को चुनावी तैयारियों के लिए बने कोर समूह का संयोजक बनाया गया है, राजीव गौड़ा को चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक और पवन खेड़ा को प्रचार समिति के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।

तीनों की अहम जिम्मेदारी

पार्टी ने अभी इन नियुक्तियों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। तीनों नेताओं को 2019 के आम चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के साथ-साथ पार्टी के लिए विशेष रणनीति बनाने का काम भी सौंपा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नें 25 अगस्त को तीन समितियां की घोषणा की थी जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

कोर ग्रुप

कांग्रेस के इस कोर ग्रुप जिसका नेतृत्व जयराम रमेश करेंगे में अहमद पटेल, पी चिदंबरम, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, रणदीप सुरजेवाला समेत समेत आठ सदस्य हैं। ये समिति पार्टी के चुनावी अभियान को लेकर सभी रणनीतियां बनाएगी और उन पर फैसला लेगी। जयराम रमेश इससे पहले भी 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा चुनावों की समितियों में शामिल रह चुके हैं।

घोषणा पत्र समिति

इस समिती के प्रमुख राजीव गौड़ा होंगे। उनके साथ समिति में वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, कुमारी सैलजा, सलमान खुर्शीद, शशि थरूर समेत 19 सदस्य और हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार सैम पित्रोदा भी घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति की मीटिंगों में रहेंगे। पित्रोदा ने दिसंबर, 2017 के गुजरात और फिर इस साल मई 2018 में कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में भी अहम भूमिका निभाई थी। राज्यसभा के सांसद और कांग्रेस के अनुसंधान विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा पर हर राज्य की विशेष जानकारियां जुटाने की भी जिम्मेदारी रहेगी। इन जानकारियों का इस्तेमाल राहुल गांधी अपने भाषणों में बीजेपी पर हमला करने के लिए करेंगे।

प्रचार अभियान समिति

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुजरात और कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाली थी। अब खेड़ा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बनी 13 सदस्यीय प्रचार समिति का भी नेतृत्व करेंगे। इस कमेटी में वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती और कुछ अन्य नेता शामिल हैं। इसके अलाव सूत्रों का कहना है कि खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इनमें से किसी भी कमेटी का हिस्सा नहीं होंगें लेकिन वो हर समिति की बैठक में शामिल रहेंगे। राहुल गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस अध्यक्ष के ऑफिस से उनके प्रतिनिधि के. राजू मीटिंग के बारे में राहुल गांधी को रिपोर्ट देंगे। राजू इससे पहले पार्टी के एससी/एसटी सेल के प्रमुख थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *