Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री रमन सिंह ने NRC मामले में दिया तीखा बयान, कहा- “बाहर के लोग घुस रहे हैं, देश धर्मशाला है क्या?”

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने NRC मामले में दिया तीखा बयान, कहा- “बाहर के लोग घुस रहे हैं, देश धर्मशाला है क्या?”

दुर्ग। NRC को लेकर पूरे देश में छिड़े बहस के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तीखा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि हमारा देश धर्मशाला नहीं है जो कोई भी बाहर से आकर घुस जाए। सीएम ने ऐसे लोगों को देश से बाहर खदेड़ने पर जोर दिया है। मोबाइल तिहार के मौके पर दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि “बाहर के लोग घुस रहे हैं, देश धर्मशाला है क्या? घर में आकर सारा समान यूज करें, ये नहीं चलेगा, ऐसे लोगों को खदेड़ा ही जाना चाहिये।” इस दौरान मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि “किसी घर में चार लोग रहते हैं, बाहर से दो लोग आ जायें, बोलें, यहीं रहेंगे, यहीं खायेंगे, यहीं सोयेंगे, खाना में हिस्सा मांगेंगे…तो दोगे क्या भाई?”

वहीं नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स यानि एनआरसी का मुद्दा उठाने वाले भारत रक्षा मंच ने पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में एनआरसी बनाने की मांग है। भारत रक्षा मंच के सूर्यकांत केलकर ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में भी लाखों बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, उनके ख़िलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर का दावा है कि भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के और भी कई बड़े जिलों में लाखों बांग्लादेशी रह रहे हैं। उन्होंने बताया अगर मध्य प्रदेश की झुग्गी बस्तियों की जांच की जाए, तो वहां 2 से 5 लाख के बांग्लादेशी सहित गैर भारतीय अवैध रूप से रहते मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *