Sunday, December 30, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की जनता को बधाई दी

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की जनता को बधाई दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2075 के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले बधाई देते हुए कहा है कि हमारी भारतीय संस्कृति में शक्ति की देवी मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों की पूजा का यह महापर्व नारी शक्ति के सम्मान का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के पूजा अनुष्ठान की एक समृद्ध और गौरवशाली परम्परा है। राज्य के डोंगरगढ़ की देवी बम्लेश्वरी, रतनपुर और रायपुर की मां महामाया, दंतेवाड़ा की देवी मां दंतेश्वरी के ऐतिहासिक मंदिरों में सैकड़ों वर्षों से यह परम्परा चली आ रही है। चंद्रपुर, चैतुरगढ़, कुदरगढ़, खल्लारी, झलमला जैसे कई पवित्र तीर्थ आदिशक्ति की उपासना और जनता की आस्था के प्राचीन केन्द्र हैं। मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर राज्य के इन सभी मंदिरों और आस्था केन्द्रों में हजारों-लाखों की संख्या में आने वाले तीर्थ यात्रियों का हार्दिक अभिनंदन किया है। डॉ. सिंह ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों को चैत्र नवरात्रि के दौरान इन सभी स्थानों पर तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए बिजली, पानी, यातायात, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा सहित हर प्रकार की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *