Monday, August 6, 2018
Home > Chhattisgarh > स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने “किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान” का किया शुभारंभ, प्रदेश की बालिकाओं से मंत्री ने की ये अपील

स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने “किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान” का किया शुभारंभ, प्रदेश की बालिकाओं से मंत्री ने की ये अपील

रायपुर। प्रदेश के किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते आज किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर ने राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से किया। इस महत्वपूर्ण अभियान का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों के संयुक्त समन्वय में किया गया।

मंत्री अजय चन्द्राकर ने इस मौके पर कहा कि किशोरी बालिकाओं और समाज में जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को ऐसे विषयों पर संकोच नहीं करना चाहिए। मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं है। यह प्रकृति के अनुसार एक निश्चित समय में मानव शरीर में बदलाव की क्रिया है। अजय चंद्राकर ने बालिकाओं से स्वास्थ्य, तंदरूस्त और स्वास्थ्य मानसिकता के लिए ऐसे बदलाव के प्रति निःसंकोच सचेत रहने की अपील की।

महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि मां होने के नाते मैं जानती हूं कि बेटियों को मां की जरूरत कब होती है। उन्होंने कहा कि बेटियों से बिना संकोच के किसी भी शारीरिक बदलाव व क्रिया के संबंध में अपने शिक्षिकों और परिजनों से सलाह लेना चाहिए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, सचिव अनिल साहू, सचिव शालेय एवं स्कूल शिक्षा गौरव द्विवेदी, महिला और बाल विकास विभाग के सचिव डॉ. एम.गीता, एस.प्रकाश, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं रानू साहू, देश में पर्यावरण संरक्षण की ब्रांड एंबेसेडर दीया मिर्जा, जरीन खान, टी.जे. भानु सहित मुंबई से आयी फिल्मी कलाकार और बड़ी संख्या में छात्राएं तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *