Friday, April 20, 2018
Home > Chhattisgarh > छ्त्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 3 बच्चों की मौत, परिजनों का हंगामा, कहा- 6 बच्चों की हुई हैं मौत

छ्त्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 3 बच्चों की मौत, परिजनों का हंगामा, कहा- 6 बच्चों की हुई हैं मौत

Chhattisgarh's largest government hospital- ambedkar_hospital

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। बच्चों की मौत के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया है। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रंबधन पर आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 24 घंटे के अन्दर 6 बच्चों की मौत हुई है। लेकिन अस्पताल अधीक्षक विवेक चौधरी का कहना है कि पिछले 24 घंटों में तीन बच्चों की ही मौत हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को वार्ड नंबर 1 में भर्ती कराया गया था। जिसमें कि एक के बाद एक 6 बच्चों की मौत हो गई। आज सुबह एक 14 वर्षीय किशोर मोहम्मद मोहसिन ने दम तोड़ दिया। उसे कल उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं इस घटना के बाद से ही अस्पताल में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हंगामे को देखते हुए वहा सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी ऑक्सीजन सप्लाई में लापरवाही के चलते इसी अस्पताल में 3 बच्चों ने दम तोड़ दिया था। हालांकि प्रबंधन ने बच्चों की मौत के पीछे आक्सीजन सप्लाई की बाधा को मानने से इंकार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *