Sunday, May 13, 2018
Home > Chhattisgarh > भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा, ब्लॉस्ट फर्नेस में काम करते वक्त ट्रैक पर गिरा ठेका श्रमिक, मौके पर मौत

भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा, ब्लॉस्ट फर्नेस में काम करते वक्त ट्रैक पर गिरा ठेका श्रमिक, मौके पर मौत

maut

भिलाई। बीएसपी में गुरुवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार तीसरे दिन किसी श्रमिक की मौत प्लांट में हुई है। इस बार भी ठेका श्रमिक की मौत हुई है। श्रमिक का नाम इंद्रजीत कुमार बताया जा रहा है। उसकी उम्र 22 साल है।

अब तक की जानकारी के मुताबिक, ठेका श्रमिक इंद्रजीत टीएंडडी डिपार्टमेंट में रात की पाली में पोर्टर के तौर पर काम कर रहा था। प्लांट के टीएण्डडी विभाग के ब्लास्ट फर्नेस में वे-ब्रिज-2 में शंटिंग का काम करते समय ही ठेका श्रमिक ट्रैक पर गिर गया। घटना रात करीब 3.15 बजे की है। जिसे अधिकारियों ने हॉस्पिटल तक पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पेट के बल रेलवे ट्रैक पर गिरा…

– लाइन पर पीछे लोको लेकर खड़े लोको ऑपरेटर व इंटक के कार्यकारिणी सदस्य रमन मूर्ति को कुछ संदेह हुआ, तो वह अपनी लोको से उतर कर आगे जाकर देखा कि ठेका श्रमिक पेट के बल रेलवे ट्रैक पर गिरा मिला।

– सामने यार्ड रूम में बैठे यार्ड मास्टर प्रदीप राना को आवाज दिया। वे भागकर आए व शंटिंग कर्मी को उठाकर यार्ड मास्टर के कमरे में ले गए।

– मूर्ति ने मेन मेडिकल पोस्ट को फोन किया। एंबुलेंस से पोर्टर को मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *