Thursday, May 31, 2018
Home > Chhattisgarh > दानी स्कूल में अत्याधुनिक अटल टिकरिंग लैब का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण, सोलर सिस्टम और CCTV कैमरे के लिए 15 लाख की घोषणा

दानी स्कूल में अत्याधुनिक अटल टिकरिंग लैब का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण, सोलर सिस्टम और CCTV कैमरे के लिए 15 लाख की घोषणा

brijmohan agrawal at dani girls school

रायपुर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को रायपुर के शासकीय जे.आर. दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अत्याधुनिक अटल टिकरिंग लैब का लोकार्पण किया। इस लैब से बच्चों की वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण को विकसित करने में मदद मिलेगी। एक तरह से स्कूल की छात्राओं की वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। नीति आयोग के सहयोग से पूरे देश में इस तरह की दस लैब स्थापित की जा रही है। दानी स्कूल में छत्तीसगढ़ की पहली लैब स्थापित हुई है। स्कूल परिसर में आयोजित लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने की।

सोलर सिस्टम और सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाने 15 लाख रूपए देने की घोषणा

लैब में आठ लैपटॉप लगाए गए हैं। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लैब स्थापित करने वाली इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी इंटेल के प्रतिनिधियों से लैब में आठ और कम्प्यूटर लगाने का आग्रह किया। समारोह में स्कूल की 170 से अधिक प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया। बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल परिसर में सोलर सिस्टम के लिए दस लाख रूपए तथा CCTV कैमरे लगवाने के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। महापौर प्रमोद दुबे ने स्कूल में निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रूपए की मंजूरी दी।

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि दानी स्कूल देश का गौरव है। यहां की छात्राएं पढ़ाई के अलावा खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक, स्काउट्स-गाईडस, एनसीसी आदि गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल की पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। मंत्री अग्रवाल ने नई लैब शुरू होने पर छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अब आधुनिक शिक्षा सुविधा से जुड़ने का और अधिक अवसर मिलेगा। महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि दानी स्कूल का नाम ही काफी है। यहां की प्रतिभावान छात्राओं ने पूरे देश में स्कूल का नाम रौशन किया है। मेयर दुबे ने छात्राओं को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि केवल सीमा की रक्षा करना ही देशभक्ति नहीं है। रचनात्मक कार्य जैसे-पेड़-पौधे लगाना, स्कूलों-घरों और आसपास को साफ-सुथरा रखना तथा सार्वजनिक सम्पत्तियों की सुरक्षा करना भी देशभक्ति होती है। छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने इस अवसर पर स्कूल में आयोग की ओर से अधिकार पेटी लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राएं इस पेटी में अपनी समस्याओं को लिखकर डाल सकती हैं। यह पेटी केवल आयोग कार्यालय में खोली जाएगी। स्कूल के प्राचार्य विजय खण्डेलवाल ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रतिवेदन पढ़ा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी, श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, इंटेक संस्था के अनुज दुग्गल, दानी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वर्धमान सुराना सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शाला परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ कॉलेज में दस कमरों का किया लोकार्पण

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल आज राजधानी रायपुर के शासकीय जे.योगानंदम  छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। मंत्री अग्रवाल ने वहां लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से निर्मित दस अध्ययन कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रतिभावान युवाओं का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *