Sunday, December 2, 2018
Home > Chhattisgarh > कोडेबोड सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 30 करोड़ 81 लाख से भी अधिक की स्वीकृति

कोडेबोड सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 30 करोड़ 81 लाख से भी अधिक की स्वीकृति

ajay chandrakar

कुरुद। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्रकार के विशेष प्रयास से जिले के कुरूद विकासखण्ड की परीक्षेत्र कोड़ेबोड़ सूक्ष्म सिंचाई योजना के क्रियान्वयन हेतु राशि 30 करोड़ 81 लाख 19 हजार 6 सौ 60 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति छग. शासन जल संसाधन विभाग द्वारा हुई है।

उल्लेखनीय है कि पानी का समूचित उपयोग हो इसके लिए सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों का अपनाना कृषकों एवं फसल उत्पादन के लिए लाभकारी माना जा रहा है। जिसमें बूंद-बूंद सिंचाई प्राप्ति के दृष्टिकोण से सूक्ष्म सिंचाई योजना आती है एवं वैज्ञानिक तकनीक से जल बचत, फसल उत्पादन, लागत में कमी, उत्पादन एवं गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी तथा खाद एवं दवाई छिड़काव के द्वारा पोषक तत्वों के दक्ष उपयोग के मद्देनजर यह लाभप्रद है। क्षेत्र में इस योजना के क्रियान्वयन से जहां जल बचत और फसल पैदावार एवं गुणवत्ता में वृद्धि होगी। उबड़-खाबड़  भूमि पर सिंचाई करनें में सुविधा होगी। उर्रवरको का दक्ष उपयोग होगा। वहीं खरपतवार में आशातीत कमी आयेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *