Sunday, September 9, 2018
Home > Chhattisgarh > महतारी जतन योजना के लिए 25 करोड़ रुपए प्रस्तावित, एक लाख 60 हजार महिलाओं को मिल रहा हैं लाभ

महतारी जतन योजना के लिए 25 करोड़ रुपए प्रस्तावित, एक लाख 60 हजार महिलाओं को मिल रहा हैं लाभ

रायपुर। प्रदेश में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा वर्ष 2016 में महतारी जतन योजना की शुरुआत की गई था। इस योजना के तहत गर्भवती माताओं को आंगनवाडी केन्द्रों में ताजा गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिससे गर्भावस्था से ही शिशु का कुपोषण से बचाव किया जा सके।

आपको बता दें कि, महतारी जतन योजना योजना के तहत प्रदेश की एक लाख 60 हजार महिलाओं को लाभ पहुँचाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही महतारी जतन योजना योजना के लिए वर्ष 2018-19 के बजट में 25 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। गौरतलब है कि, मंत्री रमशीला साहू ने महतारी जननी योजना के लिए अगल से राशि की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *