Saturday, December 29, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ करेगा 3 जुलाई को विधानसभा घेराव, 50 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ करेगा 3 जुलाई को विधानसभा घेराव, 50 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ 3 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगा। दरअसल महासंघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ हुई बैठक बेनतीजा के बाद गुरुवार को रायपुर में महासंघ की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पूरे प्रदेश के 27 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुएI बैठक में महासंघ के महासचिव राज कुशवाहा ने प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों और फाउंडर मेंबर्स को 16 जून की अधिकार रैली की सफलता पर बधाई दी। साथ ही सभी पदाधिकारियों का जोश भराI इसके साथ ही 3 जुलाई को अपनी मांगो को लेकर विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को प्रदेश स्तरीय बैठक में घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही अपने अपने जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रदर्शन में लाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। 

महासंघ के रायपुर जिला अध्यक्ष रवि गड़पाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ प्रदेशभर के संविदा, दैनिक वेतनभोगी, आउट सोर्सिंग, केन्द्र एवं राज्य कि विभिन्न योजनाओ में कार्य कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संयुक्त अनियमित महासंघ हैI महासंघ में वर्तमान में एक लाख से अधिक अनियमित अधिकारी-कर्मचारी द्वारा पंजीयन करवाया जा चुका हैI महासंघ पूरे प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के अधिकारियों की लड़ाई लड़ रहा हैI इस सम्बन्ध में महासंघ द्वारा विगत 16 जून को रायपुर में अधिकार रैली का आयोजन किया गया थाI जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 12 हजार अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिती हुए तथा ईदगाह भाटा धरना स्थल से जंगी रैली निकली गई थीI विशाल जनसमूह को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा 23 जून को महासंघ के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया गया जिसमे महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत करते हुए सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई थीI किन्तु मुख्यमंत्री द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन उन्हें प्राप्त नहीं हुआI इस पर महासंघ द्वारा 3 जुलाई को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया हैI इस घेराव में पूरे प्रदेश से लगभग 50 हजार अनियमित अधिकारी-कर्मचारी के पहुंचने की सम्भावना हैI इस संबंध में महासंघ द्वारा शासन को विधिवत सूचना भी दी जा चुकी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *