रायपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में अ-राईज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया। इस दौरान इण्डियन क्रिकेट टीम के विस्फोट बल्लेबाज वीरेन्द्र सहभाग कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने युवा शक्ति को प्रदेश की विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को लक्ष्य के प्रति सजग और जागरूक रहने की सीख दी। सहवाग की पुरानी तूफानी पारी को और बेखौफ बल्लेबाजी को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को नसीहत दी कि ‘युवाओं को निर्भीक होना चाहिए। उनमें डर नहीं होना चाहिए, उनका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए, अगर आपका लक्ष्य निर्धारित है, तो फिर आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता’ ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भी अभी युवा, अभी छत्तीसगढ़ की उम्र अभी 18 साल की हुई है..और ये 18 साल की उम्र बहुत नाजुक होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में युवाओं को आगे आना चाहिये.. और जिस प्रदेश के युवा आगे आयें, उन्हें भी रोक पाना बेहद मुश्किल है…। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की उन्नति के लिए पैसे की कमी को कभी आड़े नहीं आने दिया जायेगा।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज प्रदेश के 14 युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया। पीएससी टापर अर्चना पांडेय और दिव्या वैष्णव के साथ-साथ अलग-अलग विधाओं में पारंगत युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।