Tuesday, February 6, 2018
Home > Chhattisgarh > पूरे 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों का किया जाए संविलियन: संजय शर्मा

पूरे 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों का किया जाए संविलियन: संजय शर्मा

Manoj Verma and Sanjay Sharma

रायपुर। हाल ही में सोशल मीडिया में चल रहे राज्य के शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मामले में शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों में 8 सालों से काम कर रहे शिक्षाकर्मियों के संविलियन का मैसेज चल रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने शासन से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कार्यरत समस्त 1 लाख 80 शिक्षाकर्मियों का समस्त लाभ सहित संविलियन का निर्णय ले। साथ ही प्रत्येक 10 साल से काम करने वाले शिक्षाकर्मियों को उच्चतर श्रेणी वेतनमान (क्रमोन्नति) वर्ग 3 का समानुपातिक वेतनमान समेत 9 सूत्रीय मांगो पर निर्णय ले।

न टूटेंगे, न झुकेंगे

संजय शर्मा ने ये भी कहा कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की समस्त हितों के लिए गठित मोर्चा पूरी तरह मजबूत है। न टूटेंगे और न ही झुकेंगे। हम अपनी पूरी मांगे मनवाकर ही रहेंगे। वहीं सभी 1 लाख 80 हजार साथियों को मोर्चा के ऊपर पूरा विश्वास है। और मोर्चा भी सभी के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है। मोर्चा के संचालक संजय शर्मा ने कहा कि शासन वर्ग भेद, समयबन्धन व श्रेणीयन पद्धति को बंद करें तथा मध्यप्रदेश में किए गए घोषणा कि समस्त अध्यापकों का संविलियन किया जाएगा। उन्होंने का अनुशरण करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के समग्र हितों को ध्यान में रखकर क्रमोन्नत वेतनमान समेत 7वां वेतनमान का निर्धारण कर  संविलियन/ सेवा हस्तांतरण/ शासकीयकरण की मांग मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *