दंतेवाड़ा। मॉ दंतेश्वरी के पवित्र प्रांगण मेंडका डोबरा मैदान में जब हजारों लोगों ने ओम् के उद्घोष के साथ योग किया तो नजारा देखने लायक था। योग की आसान संक्रियाओं को करने के साथ ही लोगों ने योग के महत्व भी जाना। योग विशेषज्ञ लोगों केा योग के साथ ही यौगिक साधनाओं के महत्व के बारे में बता रहे थे। उधर थोड़ी दूर बटालियनों में सुरक्षा बलों के जवान योग कर रहे थे। एजुकेशन सिटी जावंगा का प्रांगण योग करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं और नागरिकों से भरा था।
ऐसे ही नगरीय निकायों तथा ब्लॉक मुख्यालयों में भी नजारा था। यह योग का सम्मान था, भारत की प्राचीन समृद्व संस्कृति का सम्मान था। यह खास अवसर इतना गौरवशाली था कि योग करने वाले अपने जड़ों से जुड़ा महसूस कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भारत के ऋषि मुनियों की इस समृद्व योग पद्धित को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाया है।
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समूचा विश्व योग कर रहा है। जब हम सामूहिक योग करते है, तो हमारी सामूहिक भावना और मजबूत होती है तथा हम सभी में अपने देश को आगे ले जाने का संकल्प और भी मजबूत होता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग ने कहा कि लगातार चौथी बार विश्व योग दिवस के आयोजन हो रहा है। हमें बड़ी खुशी है कि जिले में हर लोग योग कर रहे हैं और देश की इस योग विरासत से जुड़ रहे है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि योग अपने शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम नई पीढ़ी को भी योग से जोड़ रहे है। आज जो बच्चे यहां बडे़ उत्साह से योग सीख रहे हैं। उनके लिये ये बड़ी धरोहर है। योग के जरिये बच्चे अपनी दक्षता में और वृद्धि कर पायेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामी, पूर्व विधायक भीमा मंडावी,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि पंचायत पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ जगदीश सोनकर तथा अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।