जगदलपुर। बस्तर में आतंक मचाने वाले नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें नक्सली मुठभेड़ व ट्रेनिंग के दौरान घायलों को किस तरह सुरक्षित निकाल ले जाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। खासकर महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। पुलिस की तरह की ये नक्सलियों बकायदा एक-एक सदस्य को ट्रेनिंग दिला रहे है।
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो सुकमा, बीजापुर और तेलंगाना के सीमावर्ती जंगल का बताया जा रहा है।
समय इस वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि हमारी टीम नहीं करती है।
अक्सर मुठभेड़ के बाद फोर्स मारे गए और घायल नक्सलियों को साथियों द्वारा उठाए ले जाने के दावे करती है इस वीडियो से फोर्स के दावों की सच्चाई लगती है।