Wednesday, June 27, 2018
Home > Crime > दाती महाराज की गिरफ्तारी को ले कर कोर्ट ने लगाई दिल्ली पुलिस को फटकार, पूछा- अबतक क्यों नहीं किया आरोपी को गिरफ्तार

दाती महाराज की गिरफ्तारी को ले कर कोर्ट ने लगाई दिल्ली पुलिस को फटकार, पूछा- अबतक क्यों नहीं किया आरोपी को गिरफ्तार

नई दिल्ली। अपनी ही शिष्या से रेप केस में फंसे दाती महाराज की गिरफ्तारी को लेकर साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट में दिल्ली पुलिस से पूछा कि, इस केस कोर्ट द्वारा सर्च वारंट जारी होने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक दाती को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है ? कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम को आदेश देते हुए कहा कि पुलिस मामले से जुड़े स्टेटस रिपोर्ट को हर हफ्ते कोर्ट में दाखिल करती रहे। इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को तीसरी बार दाती महाराज से पूछताछ की

वहीं मंगलवार को दाती महाराज को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को तीसरी बार दाती महाराज से पूछताछ की। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दाती महाराज के आश्रम से जुड़े तीन व्यक्तियों- नवीन गुप्ता, सचिन जैन और शक्ति से पूछताछ की थी। दाती महाराज ने पिछली बार पूछताछ के दौरान तीनों का नाम लिया था।

दाती महाराज का हो सकता है पोटेंसी टेस्ट

दाती महाराज ने आरोप लगाया है कि यह मामला सचिन, अभिषेक और नवीन के बीच आर्थिक लेन-देन का है। इन सब ने मिलकर साजिश रची है। इस साजिश में लड़की और उसके पिता समेत यह तमाम लोग शामिल हैं। इससे पहले पूछताछ में दाती महाराज ने दावा किया था कि वह नपुंसक है। इसके क्राइम ब्रांच ने कहा था कि अब वह दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट भी करवा सकती है।

लड़कियों पर पर पेशाब पीने तक का दबाव बनाता था

इसी बीच युवती ने दाती महाराज पर और आरोप लगाए है। पीड़िता ने बताया, दाती महाराज ने राजस्थान के पाली स्थित अपने आश्रम में चरण सेवा के नाम पर उसका यौन शोषण किया। वह उस पर पेशाब पीने तक का दबाव बनाता था। क्राइम ब्रांच उसके आरोपों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के सभी प्रयास कर रही है। दाती महाराज ने उसके साथ ही नहीं, बल्कि आश्रम में रह रही कई और लड़कियों के साथ रेप किए हैं। इस बीच दाती महाराज के राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। जिसकी भी जांच चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *