Monday, December 24, 2018
Home > Chhattisgarh > कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एयरपोर्ट में किया स्वागत

कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एयरपोर्ट में किया स्वागत

Vice-President Venkaiah Naidu, Chief Minister Dr Raman Singh welcomed the airport at the Kushabhau Thakre University Convocation

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के तीसरें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर विशेष विमान से सुबह 9.20 पहुंचे और उसके बाद सीधे दीक्षांत समारोह में शामिल होने साइंस कॉलेज़ परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का एयरपोर्ट पर स्वागत करने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और मुख्य सचिव अजय सिंह मौजूद रहे।

vainkaiya naidu

दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता के 250 से अधिक छात्र-छात्राओ को उपाधि प्रदान किए। स्वर्ण पदक देने के लिए देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री अजय चंद्राकर समेत आधा दर्जन मंत्री, रायपुर के सांसद रमेश बैस, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा मौज़ूद है।

उपराष्ट्रपति के इस एक दिवसीय दौरे को लेकर राजधानी में कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। बताया जा रहा है कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था में 600 राजपत्रित अधिकारी और जवान तैनात किये गये है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है।

बता दें इस दीक्षांत समारोह में 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिये जायेंगे, वहीँ एमफिल के 23, स्नातकोत्तर के 122 और स्नातक के 104 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। बता दें पहले दीक्षांत समारोह में दलाई लामा और दूसरे दीक्षान्त में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब केटीयू के तीसरे दीक्षांत में देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान देने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *