Monday, November 12, 2018
Home > Chhattisgarh > UPSC Results: छत्तीसगढ़ के ट्राइबल हॉस्टल में रहकर अजय ने पास की परीक्षा, मैरिट सूचि में बनाई जगह

UPSC Results: छत्तीसगढ़ के ट्राइबल हॉस्टल में रहकर अजय ने पास की परीक्षा, मैरिट सूचि में बनाई जगह

UPSC

रायपुर। यूपीएससी 2017 परीक्षा में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी परचम लहराया है। दिल्ली में संचालित छत्तीसगढ़ के ट्राइबल हॉस्टल के छात्र अजय चौधरी ने परीक्षा में 640वां रैंक हासिल किया है।

अजय को आईपीएस मिलना लगभग तय माना जा रहा है। युवा करियर निर्माण योजना के तहत राज्य का आदिम जाति विकास विभाग दिल्ली में हॉस्टल का संचालन कर रहा है। अजय जैसे कई छात्रों के लिए ये छात्रावास जिन्हें दूर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिंग तंगी रूकावट बनती है, उनके लिए ये मददगार साबित हो रही है।

सूरजपुर के उमेश प्रसाद गुप्ता ने 179वां रैंक हासिल किया है। वहीं दुर्ग की अंकिता शर्मा ने भी 203 रैंक हासिल किया है। देवेश ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 47वां स्थान मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *