Monday, July 16, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया का अवलोकन करने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप

शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया का अवलोकन करने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों की संविलियन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। प्रदेश के 1 लाख 3 हजार शिक्षाकर्मियों को  एक साथ संविलियन करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक  शिविर आयोजित किया है। जिसके माध्यम से शासकीय कर्मचारियों का वेतन प्रदाय करने वाले ई-कोष में समस्त पात्र शिक्षाकर्मियों का पंजीयन किया जा रहा है।

आज जिला स्तरीय शिक्षाकर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया का अवलोकन करने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप दानी गर्ल्स हायर सेंकड्री स्कूल कालीबाड़ी रायपुर पहुंचे और शिक्षाकर्मीयों के संविलियन के पंजीयन की प्रक्रिया को शिक्षाकर्मियों के बीच रहकर समझा। साथ ही मंत्री केदार कश्यप ने समस्त कक्षाओं का भी निरीक्षण किया।

मंत्री केदार कश्यप ने कक्षाओं में पहुंच के विषय संबंधित शिक्षकों से चर्चा की। इसके साथ ही कक्षा 11वीं में पढ़ रही। कुछ छात्राओं से बात की और पूछा आप सब को पढ़ाई संबंधित सारी विषय- वस्तु की पूर्ति हो रही है। कि नहीं, तब सभी छात्राओं ने तत्काल जवाब में कहा कि हमें यहां शिक्षा संबंधित समस्त जरूरी विषय-वस्तु समय समय पर आराम से प्राप्त होती है और साथ ही मंत्री ने उनसे उनके लक्ष्य की भी जानकारी ली और समस्त छात्रों ने अपने पन के साथ केदार कश्यप को बताना शुरु किया कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर तो कोई आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है।

मंत्री केदार कश्यप द्वारा जब संविलियन पंजीयन प्रक्रिया का अवलोकन किया तब वहां मौजूद समस्त शिक्षाकर्मियों ने जो अब शिक्षक बन चुके है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके विभागीय मंत्री केदार कश्यप का दिल से आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन बंजारा, संचालक वित्त(D.P.I) क्लाडियस, सहायक संचालक भगत, संयुक्त संचालक जनसंपर्क भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *