Thursday, July 12, 2018
Home > Latest News > यूपी उपचुनाव 2018: नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा

यूपी उपचुनाव 2018: नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा

नई दिल्ली। यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर विपक्षी एकता के आगे बीजेपी पस्त नजर आ रही है। नूरपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन ने बीजेपी की अवनि सिंह को 6 हजार 211 वोटों से पटखनी दे दी है। आपको बता दें कि यह सीट पहले बीजेपी के पास थी।  लोकेंद्र सिंह चौहान के दुर्घटना में निधन की वजह से खाली हुई थी।

अवनि सिंह लोकेंद्र चौहान की पत्नी हैं, जिन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा ने पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे नईमुल हसन को एक बार फिर से मैदान में उतारा था। समाजवादी पार्टी को इस सीट पर आरएलडी, कांग्रेस और बसपा का समर्थन प्राप्त था।

नूरपुर विधानसभा सीट परिसीमन के बाद 2012 में वजूद में आई, तब से इसपर बीजेपी का कब्जा है। दोनों बार इस सीट से लोकेंद्र सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लोकेंद्र सिंह ने सपा के नईम उल हसन को करीब 10 हजार मतों से मात दी थी। इससे पहले स्योहारा विधानसभा सीट के नाम से जानी जाती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *