Friday, June 15, 2018
Home > District > Balod > एक साल पहले बने पानी टंकी ढहने से 2 बच्चों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर घंटो करते रहे नारेबाजी, पंचायत प्रतिनिधि डर के मारे थाने के अंदर बैठे

एक साल पहले बने पानी टंकी ढहने से 2 बच्चों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बाहर घंटो करते रहे नारेबाजी, पंचायत प्रतिनिधि डर के मारे थाने के अंदर बैठे

बालोद। जिले में गुंडरदेही ब्लॉक के खर्रा गांव में रविवार को पंचायत की लापरवाही से 2 बच्चों को जान गवानी पड़ी। एक साल पहले बने गांव के इस पानी टंकी के गिरने से 2 बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए गुंडरदेही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल, खर्रा गांव में बने नवनिर्मित पानी टंकी के नीचे गांव के ही 3 बच्चे नहा रहे थे। इसी बीच नवनिर्मित पानी टंकी भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में तीनों बच्चे आ गए। इतने में आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी तरह टंकी के नीचे दबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें मौके पर ही एक बच्ची मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में घायल दो अन्य बच्चों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दूसरे बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है। घायल निषु करंजा भिलाई निवासी है जो अपने नानी के घर गर्मी छुट्टी में घूमने आई थी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना पर स्थानीय पंच सरपंचों के खिलाफ लामबंद होकर उनके गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश से बचते गांव के महिला सरपंच समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों से पहले ही थाने आत्मरक्षा के चलते गुंडरदेही थाने में आकर बैठ गए। इनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग को लेकर ग्रामीण घंटों थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *